IND vs AUS 5th ODI: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक

Published on: Mar 12, 2019 1:05 am IST|Updated on: Mar 12, 2019 1:05 am IST

credit-GETTYIMAGE
Get daily updates from India Fantasy on Telegram

भारत दौरे पर कमज़ोर मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को नाको चने चबवा दिए है. जिसके पीछे का कारण पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के पहले दो मैच हारने के बाद दमदार वापसी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो वनडे के बाद लगातार रांची और मोहाली वनडे अपने नाम कर भारत की विश्वकप 2019 तैयारियों की पोल खोल दी है.

हालाँकि सीरीज़ अब 2-2 से बराबरी पर है और अंतिम मैच दिल्ली में 13 मार्च को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जायेगा. जिसमें दोनों टीमें सीरीज़ जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगी. इसी बीच हम आपको तीन ऐसे मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते है और उनको आप अपनी Dream 11 टीम का हिस्सा बनाकर Fantasy अंक बढ़ा सकते हैं.

1.) उस्मान ख्वाज़ा:- ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाज़ा को एशियाई पिचें काफी रास आती है. यही कारण है कि उस्मान ने पहले वनडे में ही अर्धशतक जड़ा और उसके बाद रांची में करियर का पहला शतक व  मोहाली में भी शानदार 91 रनों की महवपूर्ण पारी खेली.

credit-pti
credit-PTI

इस तरह उस्मान की आसमान छूती हुई form को देखते हुए उन्हें जरूर अपनी Dream 11 टीम का हिस्सा बनाकर अपने Fantasy अंक बढाये.

2.) विराट कोहली:- भारतीय कप्तान विराट कोहली सदाबहार फूल की तरह है, जो हर मौसम में खिला रहता है. कुछ उसी तरह कोहली का बल्ला है. जो हर सीरीज़ में आग उगलता है. यही कारण है की कोहली अभी तक चार मैचों में दो लगातार शतक जमा चुकें है.

credit-BCCI
credit-BCCI

उन्होंने हाल ही में मोहाली वनडे में करियर का 41वां शतक मारा. इसलिए आँख बंद करके कोहली को अपनी Dream 11 टीम में चुनना चाहिए. क्योंकि दिल्ली कोहली घरेलू मैदान है और इसमें वो कुछ भी ख़ास जरूर करना चाहेंगे.

3) जसप्रीत बुमराह:- भारतीय टीम के बूम-बूम बुमराह सीरीज़ के आखिरी मैच में पूरी जान लगाकर टीम को जीताना चाहेंगे. अभी तक खेले गये सीरीज़ के चार मैच में बुमराह अपने नाम 7 शिकार कर चुकें हैं.

credit-bcci
credit-BCCI

ऐसे में दो बल्लेबाजों के साथ अपनी Dream 11 टीम में इस गेंदबाज़ को जरुर चुने. जो मैच में किसी भी पल विकेट निकलने का माद्दा रखता है और मैच पलट सकता है.

Previous Article
Next Article