Pulwama Attack: विराट कोहली समेत खेल जगत के दिग्गजों ने हमले पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

Published on: Feb 15, 2019 3:04 pm IST|Updated on: Feb 15, 2019 3:04 pm IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले सीआरपीएफ के 38 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश है, लोगों की तरफ से आतंकियों से इस घटना का बदला लेने की बात की जाए। इस घटना से आम लोगों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर्स भी खासे दुखी हैं।

खेल जगत शोक में

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ खेल जगत के कई दिग्गजों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है। गुरुवार को एक आत्मघाती हमलवार ने अपनी विस्फोटकों से लदी हुई एसयूवी कथित रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया था।

पुलवामा अटैक को लेकर क्रिकेट के कई खिलाड़ियों समेत अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख प्रकट किया है। इसमें टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘हां, अलगाववादियों-आतंकियों और पाकिस्तान से बात तो जरूर होनी चाहिए, लेकिन यह बात टेबल पर नहीं बल्कि अब युद्ध के मैदान में होनी चाहिए। अब बस बहुत हुआ।

कप्तान विराट कोहली ने किया ट्वीट

कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया और लिखा कि पुलवामा में हमले के बारे में सुनने के बाद मैं स्तब्ध हूं, शहीद हुए जवानों को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जबकि घायल हुए जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सुरेश रैना ने ट्वीट करके लिखा कि खबर से गहराई से परेशान हूं। कई अन्य खिलाड़ी जैसे कि क्रिकेटर्स प्रवीण कुमार, उन्मुक्त चंद, हरभजन सिंह, मुक्केबाज विजेंदर सिंह और मनोज कुमार, पहलवान साक्षी मलिक, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।

मिताली राज ने कहा भारत के लिए शोक का दिन

वहीं महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने भी ट्वीट किया और लिखा कि मानवता के लिए, भारत के लिए शोक का दिन है। पीड़ा हुई, ये कौन चाहता है? इस का समर्थन कौन करता है।

रोहित शर्मा ने लिखा, ‘पुलवामा में जो हुआ उसे सुनकर सदमे में हूं। जिस दिन हम प्‍यार बांट रहे थे, उस दिन कुछ कायरों ने नफरत फैलाई। जवानों और उनके परिजनों को याद कर रहा हूं। वीवीएस लक्ष्‍मण ने लिखा कि हमारे सीआरपीएफ के बहादुर जवानों पर हमले से दुखी और आहत हूं। हमले में घायल जवानों के जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य होने की प्रार्थना करता हूं।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article