पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए वीरेंद्र सहवाग, किया बड़ा ऐलान

Published on: Feb 16, 2019 4:25 pm IST|Updated on: Feb 16, 2019 4:25 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

दिग्गज क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जहां एक तरफ कठोर शब्दों में निंदा की है। तो वहीं वो शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए भी आगे बढ़ कर आए हैं।

सहवाग ने उठाई बच्चों के पढ़ाई की जिम्मेदारी

सहवाग ने शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाने का निर्णय किया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि हम जो कुछ भी कर सकते हैं वो काफी नहीं होगा। ये काफी छोटी चीज है लेकिन मैं बहादुर जवानों के सभी बच्चों की पढ़ाई का पूरा ख्याल रखने की पेशकश करता हूं। सभी बच्चों की पढ़ाई का ख्याल झज्जर स्थित मेरे सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में रखा जाएगा। सौभाग्य होगा।

42 जवान हुए शहीद

वहीं गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी हुई एसयूवी सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया था।

ये हमला श्रीनगर से लगभग 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ था। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। जिसके बाद एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ भारत में आक्रोश हो गया है। वहीं क्रिकेटर और कई अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने इस हमले पर अपना दुख भी प्रकट किया था।

Credit : PTI

भारत ने अपनाया कड़ा रुख

इस हमले के बाद भारत ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को दिया गया सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (मोस्ट फेवर्ड नेशन) का दर्जा भी वापस ले लिया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक में ये फैसला लिया गया था।

Previous Article
Next Article