Published on: Apr 19, 2019 6:33 pm IST|Updated on: Apr 20, 2019 5:51 pm IST
WAR vs CC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
CSA T20 Challenge 2019
Venue: St George’s Park, Port Elizabeth
Date & Time : 20 April 2019, 9:30 PM IST
अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज केप कोबराज की टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. कोबराज ने पांच मुकाबलों में चार अपने नाम किये हैं. टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. और लगातार चौथी जीत की तलाश में केप कोबराज की टीम वॉरियर्स से भिड़ने जा रही है.
ये मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा. बता दें, केप कोबराज ने अपने पिछले मुकाबले में नाइट्स को पांच रनों से हराया था.
टीम ने डेविड बेडिंघम की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवरों में 150 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में नाइट्स की टीम 145 रन ही बना सकी. केप कोबराज के गेंदबाज बोकाको ने दो विकेट चटकाए.
दूसरी ओर, वॉरियर्स के इस समय दस अंक है. पांच मैचों में वॉरियर्स को सिर्फ एक जीत मिली है. एक हार के साथ तीन मैच बारिश के कारण रद्द भी हुए हैं. वॉरियर्स की टीम के पिछले दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है.
हालांकि, वॉरियर्स को एकमात्र टाइटन्स के खिलाफ पहले मैच में ही मिली थी. लेकिन, इसके बाद से चार मैचों में टीम को निराशा ही मिली है. लिहाजा, केप कोबराज के खिलाफ वॉरियर्स हर हाल में परिणाम की उम्मीद करेगा.
WAR vs CC Team News
वॉरियर्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
केप कोबराज के लिए जेपी डुमिनी उपलब्ध नहीं हैं.
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस युवा तेज गेंदबाज ने बनाई टीम में जगह
WAR vs CC Squad
Warriors :
JJ Smuts (C)
G Cloete
M Breetzke
S Qeshile
L Ngoepe
M Marais
O Nyaku
J de Klerk
A Birch
L Sipamla
S Magala
T Kaber
S Langa
Cobras :
Rory Kleinveldt (capt), Hashim Amla, David Bedingham, Tladi Bokako, George Linde, Janneman Malan, Aviwe Mgijima, Akhona Mnyaka, Dane Paterson, Vernon Philander, Nkululeko Serame, Jason Smith, Kyle Verreynne, Lizaad Williams
WAR vs CC Playing 11
विकेटकीपर: S Qeshile
बल्लेबाज: M Breetzke, L Ngoepe, M Marais, G Cloete
ऑलराउंडर: O Nyaku, T Kaber
गेंदबाज: J de Klerk, A Birch, S Magala, L Sipmala
Cape Cobras :
विकेटकीपर: K Verrynne
बल्लेबाज: Hashim Amla, D Bedingham, J Malan,
ऑलराउंडर: V Philander, G Linde, A Mgijima
गेंदबाज: R Kleinveldt, T Bokako, D Paterson, Nkululeko Serame