CSK vs RR: ये तीन खिलाड़ी जीता सकते है आपको 5 करोड़, बनाए Grand League टीम का कप्तान

Published on: Mar 31, 2019 6:27 pm IST|Updated on: Mar 31, 2019 6:27 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज लगातार दो जीत के साथ करने वाली चेन्नई की टीम एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेंगी। आईपीएल के 12वें मुकाबले में CSK vs RR की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होगी।

CSK vs RR की टीम ने अबतक दो-दो मुकाबलें खेले है, जिसमें चेन्नई की टीम को दोनो मे शानदार जीत मिली है। जबकि राजस्थान रॉयल्स को अभी अपनी पहली जीत की तलाश है। ऐसे में हम आपको इस मैच से पहले बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो इस मैच में Dream11 की Grand League में आपकी किस्मत का ताला खोल सकते है।

 

  1. शेन वॉटसन

शेन वॉटसन का आईपीएल का पिछला सीजन बेहद शानदार रहा था। वॉटसन ने आखिरी सीजन में राजस्थान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

वॉटसन ने आईपीएल के इस सीजन का आगाज भी बेहद शानदार तरीके से किया है। दांए हाथ के इस बल्लेबाज को यह मैदान भी बेहद रास आता है। इस मैदान पर वॉटसन ने 10 पारियों में 335 रन बनाए है।  ऐसे में वो Grand League के लिए सबसे बेहतर चॉइंस में से एक होगे।

2. जोंस बटलर

बटलर इस समय बेहद शानदार फॉर्म से गुजर रहे है। और स्पिन को अच्छा से खेल पाने की काबिलियत भी उनके पास मौजूद है।

Pic Credit@Espncricinfo

बटलर ने पिछले सीजन चेन्नई के खिलाफ 95 रनों की दमदार पारी भी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते है। यही वजह है की इनको हमने अपनी Grand League के कप्तान के तौर पर चुना है।

3. इमरान ताहिर

इमरान ताहिर ने इसी मैदान पर सीजन के पहले मैच में तीन विकेट अपने नाम किया थें। वही, एम ए चिदंबरम की पिच स्पिन गेंदाबाजों को काफी मदद करती है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

ऐसे में चेन्नई का यह गेंदबाज इस मैच में अहम रोल अदा कर सकता है।  और अगर इस गेंदबाज की फिरकी घूमी तो यकीन मानिए Grand League में आपकी बल्ले-बल्ले होना तय है।

 

यह भी पढ़े – SRH vs RCB: इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, महज 16 साल की उम्र में किया आईपीएल में डेब्यू

Previous Article
Next Article