दक्षिण अफ्रीकी टेस्‍ट टीम में 20 साल के ऑलराउंडर वियान मूल्‍डर शामिल

Published on: Feb 7, 2019 6:34 pm IST|Updated on: Feb 7, 2019 6:34 pm IST

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्‍यों की टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीक की टेस्ट टीम में 20 साल के ऑलराउंडर वियान मूल्‍डर को पहली बार शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका टीम में बस 1 ही बदलाव

मेजबान टीम में मूल्‍डर के रूप में केवल एक ही बदलाव हुआ है। टीम में बाकी सभी वही खिलाड़ी शामिल हैं जिनके रहते हुए दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में पाकिस्‍तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती थी। मूल्‍डर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 8 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल चुके हैं।

Credit : AFP

बांग्लादेश के खिलाफ किया था डेब्यू

उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला मैच बांग्‍लादेश के खिलाफ अक्‍टूबर, 2017 में किया गया था। पिछले साल सितंबर से अक्‍टूबर में टखने में चोट लगने के कारण मूल्‍डर जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका नेशनल सेलेक्‍शन पैनल कंवेनर लिंडा जोंडी ने कहा कि वियान को टेस्‍ट टीम में बतौर बैटिंग ऑलराउंडर बनाने की हमारी रणनीति है। जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका चोटिल होना दुर्भाग्‍यपूर्ण था।

आपको बता दें कि मूल्‍डर ने इस साल जनवरी में लायंस की तरफ से तीन फर्स्ट क्लास मैच खेले है। उन्‍होंने नाइट्स के खिलाफ मैच में 146 रन बनाएं थे। इसके अलावा 8 विकेट भी लिए थे। आपको बता दें कि सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 13 फरवरी को किंग्‍समीड में खेला जाना है जबकि दूसरा टेस्‍ट मैच 21 फरवरी से सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।

Credit : Getty

दक्षिण अफ्रीका की 14 सदस्‍यीय टीम इस प्रकार है:

फाफ डु प्‍लेसिस (कप्‍तान), हाशिम अमला, टेंबा बावूमा, थिउनिस डि ब्रूएन, क्विंटन डि कॉक, डीन एल्‍गर, जुबेर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मूल्‍डर, डुआने ओलिवर, वर्नोन फिलेंडर, कगीसो रबाडा, डेल स्‍टेन।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article