Published on: Feb 21, 2019 6:38 pm IST|Updated on: Feb 21, 2019 6:39 pm IST
वेस्टइंडीज़ की टीम ने 10 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीतकर, सोशल मीडिया पर जारी #10yearschallenge तो पूरा कर लिया. मगर अब टीम में एक संकट आन पड़ा है. जिसके चलते टीम मैनेजमेंट विचार मंथन में डूबा हुआ है.
दरअसल कैरिबियाई टीम के स्टार गेंदबाज़ केमार रोच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. बैक पेन का शिकार होने के कारण उन्हें वनडे टीम से बाहर बैठना पड़ा.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार केमार के सिटी स्कैन में पता चला है कि रोच को बैक स्ट्रेच की समस्या है. उन्हें बैक फ्रैक्चर है. हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज इस बात पर अड़ी हुई है कि केमार रोक को स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं है.
वेस्टइंडीज टीम को उम्मीद है कि विश्व कप 2019 से पहले उनके स्टार गेंदबाज केमार रोच पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. विश्व कप मई के अंत में शुरू होगा. अभी भी इस मैगा टूर्नामेंट के शुरू होने में तीन महीने से अधिक का समय बचा है.
बता दें कि केमार रोच ने अपने करियर के दौरान 90 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 114 विकेट अपने नाम किए. इसी तरह टेस्ट क्रिकेट में रोच ने 53 मैचों में 184 और टी20 में 11 मैचों में 10 विकेट निकाले हैं. ऐसे में कैरेबियन टीम को उम्मीद है कि विश्व कप 2019 तक रोच पूरी तरह से ठीक हो पाएंगे और टीम के लिए विकेट Taker गेंदबाज़ की भूमिका निभाएंगे.