ATK vs FCG Dream 11 Hindi Prediction आईएसएल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 13, 2019 3:54 pm IST|Updated on: Feb 14, 2019 3:24 pm IST

ATK vs FCG Dream 11 Hindi Prediction | एटीके बनाम एफसी गोवा

ATK vs FCG Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Indian Super League 2019

Venue : Jawaharlal Nehru Stadium, Goa

Date & Time : 14 Feb 2019, 7:30 PM IST

 

ATK vs FCG Match Preview

इंडियन सुपर लीग में कल एफसी गोवा और एटीके के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच गोवा की टीम अपने होमग्राउंड में खेलेगी. आपको बता दें, ये इस सीजन का दूसरा मौका है, जब गोवा और एटीके की टीमें आपस में भिड़ेंगी. इससे पहले जब दोनों टीमें भिड़ी थी. तो मैच गोलरहित रहा था.

एफसी गोवा का उतार-चढ़ाव प्रदर्शन

एफसी गोवा ने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं. और टीम 25 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है. गोवा का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पिछले तीन मुकाबलों में टीम को सिर्फ मुंबई के खिलाफ 2-0 से जीत मिली है.

बाकी के दो मुकाबले (जमशेदपुर एफसी और दिल्ली डायनामोज) ड्रा रहे. ये मैच गोवा के लिए अहम होने वाला है. चूँकि, एक जीत टीम को अंतिम चार की रेस के करीब लेकर चली जाएगी.

 

एटीके को हर हाल में चाहिए जीत

दूसरी ओर, एटीके इस समय पॉइंट्स टेबल में 21 अंकों के साथ छठें स्थान पर काबिज है. एटीके ने 15 मैचों में पांच जीत हासिल की है. छह मुकाबले ड्रा रहे हैं, और चार मर्तबा टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. जमशेदपुर को 2-1 से हराने के बाद टीम ने पुणे सिटी के साथ 2-2 से ड्रा खेला.

बता दें, लीग स्टेज में एटीके को तीन मैच और खेलने हैं. अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए ये और आगामी मैच हर हाल में एटीके को जीतना होगा.

 

ATK vs FCG Team News

Pranoy Halder को पिछले मैच में चोट लगी थी. इसलिए, उनका खेलना इस मैच में संशय है.

 

ATK vs FCG Head To Head

एटीके और एफसी गोवा के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें एटीके ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में गोवा को जीत मिली है. बाकी के सात मुकाबले ड्रा रहे हैं.

 

ATK vs FCG Probable XI

FC Goa :

Naveen Kumar,Carlos Pena, S Fernandes, Mourtada Fall, Lenny Rodrigues, Mandar Rao Desai, Ahmed Jahouh, Jackichand Singh, Brandon Fernandes, Hugo Boumous, Ferran Corominas

 

ATK :

Arindam Bhattacharya, John Johnson, Arnab Mondal, Pritam Kotal, Ricky Lallawmawma, Eugeneson Lyngdoh, Gerson Vieira, Jayesh Rane,  Manuel Lanzarote, Everton Santos, Edu Garcia

 

ATK vs FCG Dream 11 Fantasy Tips

  1. Ferran Corominas : गोवा का ये फॉरवर्ड खिलाड़ी विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा है. फेरान कोरोमिनास ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इनके नाम कुल 11 गोल और पांच असिस्ट दर्ज है. सबसे ज्यादा गोल दागने के मामले कोरोमिनास इस सीजन दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में आप अपनी फैंटसी टीम में इन्हें जरूर कप्तान बनाएं.

2.  Edu Bedia : एडू बेडिया ने गोवा के लिए सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया. गोवा की कई जीत में बेडिया ने अहम भूमिका निभायी है. बेडिया ने छह गोल दागने के अलावा कुल चार असिस्ट भी किये हैं.

3. Manuel Lanzarote : एटीके के स्टार मिडफील्डर मैनुएल लैंजारोटे ने इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा पांच गोल मारे हैं. गोवा के खिलाफ मैनुएल के प्रदर्शन पर फैंस की निगाहें टिकी होंगी.

 

11 साल बाद एक बार फिर से इस देश की धरती पर खेलने के लिए उतरेंगे एबी डीविलियर्स

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article