Published on: Dec 11, 2018 4:48 pm IST|Updated on: Dec 12, 2018 2:28 pm IST
DDFC vs JFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
DDFC vs JFC Match Details:
Venue: JRD Tata Sports Complex, Jamshedpur
Time-Table: 12 Dec 2018, 7:30 PM IST
कल इंडियन सुपर लीग में दिल्ली डायनामोज और जमेशदपुर एफसी के बीच मैच खेला जाएगा. दिल्ली डायनामोज के लिए ये मैच उतना अहम नहीं है. लेकिन, जमशेदपुर एफसी को इस मैच से कहीं न कहीं फर्क पड़ेगा. अगर, परिणाम जमशेदपुर एफसी के साथ नहीं जाता है. तो टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी.
आपको बता दें, जमशेदपुर एफसी ने अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को तीन मैचों में जीत मिली है. सात मैच ड्रा रहे हैं. जबकि सिर्फ एक मुकाबलों में टीम को हारना पड़ा है. वहीं, चौथे नंबर पर काबिज गोवा के 9 मैचों में 17 अंक है. ऐसे में अगर एफसी गोवा की टीम लगातार अपने दो मैच हारती है. तभी जाकर जेएफसी अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहेगी.
दूसरी ओर, दिल्ली डायनामोज का अब कुछ किया नहीं जा सकता. टीम अब तक दस मैच खेल चुकी है. इस दौरान दिल्ली डायनामोज को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है. चार मुकाबले ड्रा रहे हैं. और छह मैचों में टीम को हार मिली है. दो मैच दिल्ली के पास और है. ऐसे में दिल्ली यहाँ से जीत के साथ सफर को खत्म करती है. तो अच्छी बात होगी.
Jamshedpur FC:
Raju Gaikwad, Sergio Cidoncha, Michael Soosairaj जमशेदपुर एफसी की तरफ से चोटिल हैं.
Gaurav Mukhi को सस्पेंड कर दिया गया है.
Delhi Dynamos FC:
दिल्ली की तरफ से कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है.
दिल्ली डायनामोज और जमशेदपुर एफसी के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान जमेशदपुर एफसी ने दो मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच ड्रा रहा है.
Jamshedpur FC :
Subrata Pal, Robin Gurung, Tiri, M Rahman, Bikash Jairu, Memo, Malsawmzuala, Mario Arques, Carlos Calvo, Tim Cahill
Delhi Dynamos :
Albino Gomes, Marti Crespi, P Kotal,G Zuiverloon, N Das, Marcos Tebar, Bikramjit Singh, N Sekar, Rene Mihelic, L Chhangte, Adria Carmona
जमशेदपुर एफसी की तरफ से Pablo Morgado ने दो गोल मारे हैं. मिडफिल्ड में उनकी मौजूदगी टीम को मजबूती देती है. Mario Arques इस मैच में गेम चेंजर हो सकते हैं.
Carlos Calvos भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. अब तक टीम के हर मैच में हिस्सा रहे हैं. साथ ही उन्होंने दो गोल भी मारे हैं. उनके नाम चार असिस्ट भी दर्ज है.Tim Cahill टीम की अगुवाई करेंगे। लिहाजा, उनसे इस मैच में गोल की उम्मीदें होंगी.
Delhi Dynamos FC
दिल्ली की तरफ से L Chhangte ने तीन गोल मारे हैं. Bikramjeet Singh के नाम इस सीजन एक गोल दर्ज है. युवा Pritam Kotal को जरूर टीम में लें.