Published on: Nov 3, 2018 3:55 pm IST|Updated on: Nov 3, 2018 4:00 pm IST
DDFC vs JFC MATCH PREDICTION | WHO WILL WIN TODAY MATCH
MATCH DETAILS
VENUE : Jawahar Lal Nehru Stadium, Delhi
TIME: 7:30 PM
DATE: 4th November
Indian Super League में रविवार को दिल्ली डायनामोज की टीम जमशेदपुर एफसी के खिलाफ भिड़ने वाली है. इस मैच का आयोजन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में किया जाएगा. दिल्ली डायनामोज के मुकाबले इस समय जमशेदपुर एफसी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गयी है. हालांकि, जमशेदपुर एफसी ने अपने होमग्राउंड पर लगातार मैच खेले हैं. साथ ही टीम को छह मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है. और चार मुकाबले ड्रा निकले हैं.
अच्छी बात ये है कि जमशेदपुर को एक भी मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी गोवा से भिड़ी थी. इस मैच में जमशेदपुर को 4-1 से जीत मिली. माइकल सूसाइराज लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल किये. एक गोल मेमो और एक सुमित पासी के हिस्से से आया. लगातार ड्रा खेलने के बाद जमशेदपुर एफसी को एक जीत मिली. लिहाजा, जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ियों का मनोबल इस समय ऊंचा होगा.
दूसरी ओर, दिल्ली डायनामोज की टीम लगातार दो मैचों से हार रही है. पिछले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने दिल्ली डायनामोज को 2-0 से पटखनी दी थी. तो इससे पहले दिल्ली को मुंबई सिटी ने भी 2-0 से धोया था. इस सीजन दिल्ली को एक मैच में भी जीत नसीब नहीं हुई है. तीन मैच टीम ने हारे है. और तीन मैच दिल्ली के ड्रा साबित हुए हैं. लिहाजा, दिल्ली डायनामोज के अंक भी तीन ही है.
Marcos Tebar, Andrija kaludjerovic ने फैंस को हर तरह से निराश किया है. टीम के लिए पॉजिटिव बात ये है कि दिल्ली के गोलकीपर F Dorronsoro ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कई मौकों पर उन्होंने अद्भुत सेव किये हैं. वो अलग बात है कि टीम लगातार दो मैचों से पिट रही है.
अजहरुदीन का टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान, कहा- इस बार होगा मैदान फतह
फिलहाल, कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है.
दिल्ली डायनामोज और जमशेदपुर एफसी के बीच दो मुकाबले ही खेले गये हैं. और दो मौकों पर जमशेदपुर एफसी को जीत मिली है.
Delhi Dynamos FC : Dorronsoro (GK), Kotal, Crespi, Gharami, Das, Zuiverloon, Tebar, Sekar, Sarangi, Chhangte, Kaluderovic
Jamshedpur FC : Pal (GK), Gurung, Chowdhary, Tiri, Jairu, Arques, Memo, Cidoncha, Morgado, Soosairaj, Mukhi
गोलकीपर : F Dorronsoro बिना शक के पहली पसंद होंगे.
डिफेंडर : डिफेंस में दिल्ली को ओर से G Zuiverloon को चुना है. वहीं, जमशेदपुर एफसी के युवा डिफेंडर P Chowdhary और Tiri को पिछले दो मैचों के प्रदर्शन के आधार पर हमने लिया है.
मिडफील्डर : दिल्ली के युवा मिडफील्डर L Chhangte ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं. जिन्होंने अब तक अपनी छाप छोड़ी है. R Mihelic से गोल की उम्मीद कर सकते हैं. mo ने पिछले मैच में गोल मारे थे. M Soosiraj दो मैचों में तीन गोल मार चुके हैं.
फॉरवर्ड : A Kaluderovic, S passi, S Cidoncha अपनी-अपनी टीम के बेस्ट फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. इसी तरजीह पर हमने लिया है.