Published on: Feb 26, 2019 6:30 pm IST|Updated on: Feb 27, 2019 4:38 pm IST
BFC vs JFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : JRD Tata Sports Complex Stadium
Date & Time : 27 February, 7:30 PM IST
आईएसएल 2018-19 में एक आखिरी बार जमशेदपुर एफसी की टीम मैच खेलने उतरेगी. 27 फरवरी को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ जमशेदपुर का मुकाबला होगा. ये मैच जमशेदपुर की टीम अपने होमग्राउंड में ही खेलेगी. आपको बता दें, अंतिम चार की रेस से जमशेदपुर बाहर हो चुकी है.
अंक तालिका में टीम इस समय पांचवें स्थान पर काबिज है. 17 मैचों में पांच जीत, 9 ड्रा और तीन हार के साथ टीम के 24 अंक है. बेंगलुरू के खिलाफ ये मैच जीत भी जाती है. तो टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी. लिहाजा, जमशेदपुर एफसी अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ सफर को खत्म करना चाहेगी.
दूसरी ओर, बेंगलुरू एफसी टेबल टॉपर हैं. छेत्री सेना ने 17 मुकाबलों में 10 मौकों पर जीत हासिल की है. वहीं, चार मुकाबले ड्रा रहे हैं और तीन मुकाबलों का निष्कर्ष नहीं निकला. 34 अंकों के साथ बेंगलुरू एफसी ने लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ का टिकट कटाया है.
चेन्नई और दिल्ली के खिलाफ हार झेलने के बाद पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी ने गोवा को 3-0 से करारी शिकस्त दी. इस मैच में टीम की ओर से जुआनान, उदांता सिंह और मीकु ने गोल दागे. देखने वाली बात होगी कि इस आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में बेंगलुरू एफसी जीत का सिलसिला जारी रखता है या निराशा मिलेगी?
Miku, Udanta Singh, Sunil Chhetri इस मैच में आराम कर सकते हैं. ताकि, प्लेऑफ़ के लिए सही से खुद को तैयार कर सकें.
जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच तीन मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले अपने नाम किये हैं. जबकि एक मैच ड्रा रहा था. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी.
तो, मैच 2-2 से ड्रा रहा था. इस मैच में बेंगलुरू की ओर से नीशू कुमार और सुनील छेत्री ने गोल मारे थे. वहीं, जमशेदपुर की ओर से गौरव मुखी और सर्जियो सिडोंचा ने एक-एक गोल दागकर ड्रा करवाया था.
Jamshedpur FC: D-L-W-L-D
Bengaluru FC: W-L-L-D-W
JAMSHEDPUR FC:
Subrata Paul (GK), Robin Gurung, Raju Gaikwad, Tiri, Dhanachandra Singh, Mario Arques, Memo, Pablo Morgado, Sergio Cidoncha, Michael Soosairaj, Sumeet Passi
BENGALURU FC:
Gurpreet Singh Sandhu (GK), Rino Anto, Juanan, Albert Serran, Rahul Bheke, Harmanjot Khabra, Thangboi Haokip, Kean Lewis, Xisco Hernandez, Luis Lopez, Semboi Haokip
Ind Vs Aus : 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक