Published on: Dec 5, 2018 6:46 pm IST|Updated on: Dec 6, 2018 3:10 pm IST
CFC vs MCFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details
Venue:Mumbai Football Arena, Mumbai
Time-Table: 6 December 2018, 7:30 PM IST
कल मुंबई सिटी एफसी की टीम अपने होमग्राउंड में चेन्नईन एफसी से भिड़ने वाली है. ये दूसरा मौका होगा इस सीजन का, जब दोनों टीमें आपस में टकराएगी. इससे पहले चेन्नईन एफसी और मुंबई के बीच जब मुकाबला हुआ था. तो उसमें जीत मुंबई सिटी एफसी को मिली थी.
लगातार खराब प्रदर्शन के कारण चेन्नईन एफसी इस बार टाइटल डिफेंड करने से कोंसो दूर रह गयी. अंक तालिका पर नजर डालें तो मुंबई सिटी एफसी के इस समय 17 अंक है. और चौथे नंबर पर काबिज है. टीम ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुम्बई को पांच मुकाबलों में जीत मिली है. यहीं नहीं, मुंबई सिटी एफसी सेमीफाइनल की रेस में जाने के लिए प्रबल दावेदार भी है.
दूसरी ओर, चेन्नईन एफसी ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैचों में जीत हासिल हुई है. जबकि दो मैच ड्रा में निकला है. बाकी के सात मैचों में चेन्नईन एफसी को हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि चेन्नई इस मैच में जीत हासिल करती है. या फिर हार का सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा.
Dhanpal Ganesh इस मैच में भी चेन्नई टीम से नदारद रहेंगे. Jerry Lalrinzuala से शायद स्टार्ट न करवाएं,
मुंबई सिटी एफसी और चेन्नईन एफसी के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान मुंबई सिटी एफसी को तीन मुकाबलों में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच सिर्फ ड्रा में निकला है.
Mumbai City FC :
Amrinder Singh, Joyner Lourenco, Lucian Goian,Sauvik Chakrabarti, Arnold Issoko, Subhasish Bose, Sehnaj Singh, Raynier Fernandes,Paulo Machado, Modou Sougou, Rafael Bastos
Chennaiyin FC :
Sanjiban Ghosh, Tondonba Singh, Inigo Calderon, Mailson Alves, Eli Sabia,Laldinliana Renthlei, Thoi Singh, Raphael Augusto, Andrea Orlandi, Issac Vanmalsawma, Jeje Lalpekhlua
Mumbai City FC:
मुंबई सिटी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है. हालांकि, टीम ज्यादा गोल करने में सफल नहीं रही है. लेकिन, मुंबई को करीबी मुकाबले में जीत जरूर मिली है.
टीम के स्टार M Sougou ने दो गोल मारे हैं. जबकि डिफेंडर A Issoko ने भी अपने नाम दो गोल किये हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी आपको फैंटसी अंक जरूर दिला सकते हैं.
मिडफील्ड की बात करें तो P Machado और Sehnaj Singh का भी काम अब तक अच्छा रहा है. जबकि स्ट्राइकर के रूप में आप R Bastos को देख सकते हैं. बास्तोस ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए हैं. उनके नाम दो गोल और एक असिस्ट दर्ज है. गोलकीपर के रूप में Amrinder Singh शानदार विकल्प हैं.
Chennaiyin FC:
डिफेंडिंग चैंपियन की ओर से सिर्फ Thoi Singh ही चल पाए हैं. इस युवा खिलाड़ी के नाम इस सीजन चार गोल दर्ज है. जाहिर है कि आप थोई सिंह को फैंटसी टीम का कप्तान भी बना सकते हैं.
JJ Lalpekhlua पूरे सीजन फ्लॉप रहे हैं. लेकिन, किस मैच चल जाए, ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा. फिर भी आप जेजे को बतौर फॉरवर्ड खिलाड़ी टीम में रख सकते हैं.
OMN-U23 vs SL-U23 Dream11 एसीसी एमर्जिंग टीम एशिया कप Match Prediction, Team Preview