CFC vs NEUFC DREAM 11 इंडियन सुपर लीग सीजन 5, Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 17, 2018 2:02 pm IST|Updated on: Oct 17, 2018 5:44 pm IST

CFC vs NEUFC DREAM 11 TEAM| ISL Season 5, चेन्नईयन एफसी vs नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी

Where– जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम

when–  18th अक्तूबर 2018 , 7:30 pm

गुरुवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में Chennaiyin FC और NorthEast United FC आमने-सामने होंगी. Indian Super League के पांचवें सीजन में ये पहला मौका है. जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी. बता दें, इंडियन सुपर लीग के इस नये सीजन में Chennaiyin FC को अब भी जीत की तलाश है. टीम ने दो मैच खेले हैं. और दोनों मुकाबलों में Chennaiyin FC को हार का सामना करना पड़ा. टीम का पहला मैच Bengaluru Fc के साथ हुआ था. इस मैच में बेंगलुरु एफसी ने दो बार की ISL चैंपियन चेन्नई की टीम को 1-0 से मात दी. इसके बाद टीम का मुकाबला गोवा के खिलाफ हुआ. इस मैच में कुल चार गोल दागे गये. जिसमें तीन GOA FC की टीम ने दागे. जबकि एक Chennaiyin FC की ओर से आया. मौजूदा अंक तालिका में टीम नौंवें स्थान पर है.

 

हालांकि, टीम के मैनेजर जॉन ग्रेगरी को अब भी अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. और एक पॉजिटिव एनर्जी के साथ ग्रेगरी जीत की तलाश में उतरना चाहेंगे. टीम के स्टार स्ट्राइकर Jeje Lalpekhlua इस सीजन अपने रंग में नहीं दिखेंगे. बीते दो मैचों में उनके पाले से एक भी गोल नहीं आया है. कई मौकों पर उन्हें गोल करने के चांसेज बने भी थे. लेकिन, जेजे ने हर बार अपना मौका गंवा दिया. जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा. खबरों की मानें तो मैनेजर जॉन ग्रेगरी टीम में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं. पलेस्तीनी स्ट्राइकर carlos salom के इस मैच में खेलने की उम्मीद बताई जा रही है. दरअसल, गोवा के खिलाफ दूसरे हाफ में उन्हें मैदान में उतारा गया था. ऐसे में इस अहम मुकाबले में कार्लोस सलोम स्टार्टिंग लाइनअप में दिख सकते हैं.

 

कैसी है नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तैयारी?

 

दूसरी ओर, NorthEast United भी अच्छी स्थिति में नहीं है. लेकिन जॉन अब्राहम की इस टीम ने शानदार वापसी की है. नार्थ ईस्ट यूनाइटेड ने अपना पहला मैच गोवा के खिलाफ खेला था. ये मैच बराबरी पर रुका था. दोनों टीमों की ओर से दो गोल आए थे. लेकिन, इसके बाद टीम ने अपनी रफ्तार पकड़ी और अगले ही मैच में एटीके को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की. Rowllin Borges, Federico Gallego और Bartholomew Ogbeche ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है. जिसकी वजह से टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.

 

HEAD TO HEAD :

बता दें, पिछली बार जनवरी में Chennaiyin FC और NorthEast United FC की टीमें आमने-सामने हुई थी. इस मैच में NorthEast United FC ने चेन्नई को 3-1 से धोया था. लिहाजा, नार्थईस्ट यूनाइटेड की टीम का मनोबल इस मैच में बढ़ा हुआ होगा. वैसे, अब तक दोनों टीमें आईएसएल के इतिहास में आठ बार भिड़ चुकी है. इस दौरान चार बार नार्थईस्ट यूनाइटेड ने बाजी मारी है. तो वहीं, दो मर्तबा चेन्नई को जीत मिली. दो मैच ड्रा साबित हुआ है.

 

TEAM NEWS :

दोनों टीमों में से कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है. ऐसे में अहम बदलाव की संभावना नहीं है.

 

CHENNAIYIN FC Full Squad

गोलकीपर : Karanjit Singh, Sanjiban Ghosh, Nikhil Bernard.

डिफेंडर: Mailson Alves, Eli Sabia, Inigo Calderon, Jerry Lalrinzuala, Tondonba Singh, Laldinliana Renthlei, Zohmingliana Ralte, Hendry Antonay.

मिडफील्डर : Raphael Augusto, Gregory Nelson, Andrea Orlandi, Francisco Fernandes, Thoi Singh, Anirudh Thapa, Germanpreet Singh, Sinivasan Pandiyan, Isaac Vanmalsawma, Bedashwor Singh, Zonunmawia.

फॉरवर्ड: Jeje Lalpekhlua, Mohammed Rafi, Carlos Antonio Salom.

 

NORTHEAST UNITED FC Full Squad

गोलकीपर : Rehenesh TP, Pawan Kumar, Gurmeet

डिफेंडर : Mato Grgic, Mislav Komorski, Reagan Singh, Keegan Pereira, Pawan Kumar, Provat Lakra, Gurwinder Singh, Robert Lalthlamuana

मिडफील्डर : Jose David Leudo, Federico Gallego, Agustine Okrah, Rowllin Borges, Seityasen Singh, Fanai Lalrempuia, Nikhil Kadam, Redeem Tlang, Simranjit Singh, Lalthathanga Khawlring, Rupert Nongrum.

फॉरवर्ड: Girik Khosla, Kivi Zhimomi, Juan Cruz Mascia, Bartholomew Ogbeche.

 

CFC vs NEUFC Playing 11

North East United FC 

Rehnesh (GK), R Singh, Grgic, Komorksi, Lathlamuana, Leudo, Borges, Tlang, Gallego, Okrah/Kadam, Ogbeche

Chennaiyin FC 

Karanjit Singh (GK), Calderon, Mailson, Sabia, Lalrinzuala, carlos salom, Orlandi, Fernandes, Augusto, Nelson, Lalpekhlua

 

CFC vs NEUFC Dream 11 Fantasy Tips:

गोलकीपर : Karanjit Singh के मुकाबले Rehenesh TP बतौर गोलकीपर सही विकल्प हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रेहेंश टीपी ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. साथ ही नार्थईस्ट यूनाइटेड को मैच जीतने में मदद भी की.

डिफेंडर: Sabia, Lalrinzuala बड़े प्लेयर हैं. इन दोनों डिफेंडरों पर चेन्नई की डिफेंस काफी निर्भर करती है. जबकि R Singh और Grgic की मौजूदगी डिफेंस और भी ज्यादा मजबूत करती है.

मिडफील्ड: Nelson और Fernandes चेन्नई के बेहतरीन मिडफील्डरों में से एक हैं. हालांकि, शुरुआत भले ही इन दोनों की खराब रही हो. लेकिन, नेल्सन और फर्नांडिज असिस्ट अच्छा करते हैं. जबकि समय पर गोल दागने में भी सक्षम हैं. उधर, Borges और Gallego ने नार्थईस्ट यूनाइटेड के लिए पिछले दो मैचों में कमाल का काम किया है.

फॉरवर्ड : Lalpekhlua भारतीय फुटबॉल टीम में सुनील छेत्री के बाद सबसे बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. नाइजीरिया के Ogbeche को नार्थ ईस्ट यूनाइटेड ने इसी सीजन अपने साथ जोड़ा है. और दो मैचों में एक गोल भी मार चुके हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article