Published on: Oct 26, 2018 4:04 pm IST|Updated on: Oct 26, 2018 4:07 pm IST
आईएसएल में शनिवार को मुंबई सिटी एफसी का मुकाबला दिल्ली डायनामोज से होने वाला है. इस मैच का आयोजन मुंबई फुटबॉल एरिना में किया जाएगा. यानी मुंबई सिटी एफसी अपने घर में ये मैच खेलते दिखेगी. आपको बता दें, मुंबई सिटी के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. जिस तरह पिछले मैच में गोवा एफसी ने मुंबई को 5-0 से धोया है.
उससे तो यही लग रहा है कि मुंबई के लिए यहाँ से कमबैक करना आसान नहीं होगा. टीम इस समय चार मैचों में एक जीत, दो हार और एक ड्रा के साथ सातवें नंबर पर है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन से फिलहाल मैनेजर जोर्गे कोस्टा जरूर बौखलाए हैं. टीम की डिफेंस पिछले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रही. हालांकि, दिल्ली डायनामोज के खिलाफ टीम के स्टार मिडफील्डर Matias Mirabaje फिट होकर खेल सकते हैं.
IND VS WI DREAM 11 PREDICTION तीसरा वनडे मैच TEAM NEWS, PLAYING 11
उधर, दिल्ली डायनामोज की भी हालत ठीक नहीं है. टीम ने चार मुकाबले खेले हैं. तीन मैच ड्रा में निकला है. जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली को हर हाल में जीत की तलाश है. चेन्नईन एफसी के खिलाफ डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया था. मगर, मिडफील्ड और फॉरवर्ड ने एक बार फिर जवाब दे दिया. हालांकि, Mihelic, Chhangte, Kaluderovic अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन, ऐन मौके पर फॉरवर्ड खिलाड़ी गोल करने के चांसेज गंवाते दिखे हैं. Marcos Tebar की टीम में वापसी हुई है.
Marcos Tebar के इस मैच में खेलने पर संशय है.
दिल्ली डायनामोज और मुंबई सिटी एफसी के बीच अब तक आठ मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें दिल्ली डायनामोज को दो और मुंबई सिटी एफसी को तीन में जीत मिली है. बाकी के तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं.
Mumbai City FC –
Kumar (GK), Chakraborty, Goian, Bose, Ghosh, Rafique, Singh, Machado, Issoko/Bhumji, Sougou, Bastos
Delhi Dynamos –
Dorronsoro (GK), Kotal, Crespi, Gharami, Das, Zuiverloon, Singh, Kumar, Mihelic, Chhangte, Kaluderovic
गोलकीपर : F Dorronsoro (GK) एक क्वालिटी गोलकीपर हैं.
डिफेंडर : मुंबई सिटी एफसी की डिफेंस पिछले मैच में सबसे कमजोर दिखी थी. इसलिए हमनें सिर्फ टीम के स्टार डिफेंडर L Goin को इस टीम में चुना है.
बाकि दिल्ली डायनामोज के युवा डिफेंडर Pritam Kotal, Narayan Das, Rana Gharami ने इस सीजन अच्छा खेल दिखाया है.
मिडफील्डर : R Mihelic दिल्ली से इकलौते डिफेंडर हैं. जबकि मुंबई में विदेशी खिलाड़ी सबसे बेहतरीन हैं. वो अलग बात है कि लय में नहीं दिखे हैं. बावजूद इसके M Mirabaje, M Sougou, P Machado इस मैच में फेवरेट होंगे.
स्ट्राइकर : A Kaluderovic के नाम एक गोल है. दिल्ली की अटैकिंग खेमा इन पर काफी ज्यादा टिकी रहती हैं. इसलिए, बतौर स्ट्राइकर ये स्वीडिश खिलाड़ी मेरे पहले फेवरेट रहेंगे. R Bastos दूसरे फॉरवर्ड खिलाड़ी होंगे.