Published on: Feb 5, 2019 3:51 pm IST|Updated on: Feb 6, 2019 3:03 pm IST
KBFC vs BFC Dream 11 Team | Who Will Win Today’s Match
Venue :Sree Kanteerava Stadium, Bangalore,
Date & Time : 6th Feb 2019, 7:30 PM IST
विंटर ब्रेक के बाद केरला ब्लास्टर्स ने आईएसएल में वापसी की, मगर आगाज बुरा रहा. बीते दो मुकाबलों में केरला टीम को एक मैच में हार मिली है. तो एक मैच ड्रा साबित हुआ है.
पिछले मुकाबले में दिल्ली डायनामोज ने केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से पटखनी दी. इस मैच में केरला टीम बिलकुल भी रंग में नहीं दिखी. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि केरला ब्लास्टर्स ने पूरे मैच में सिर्फ 6 शॉट्स मारे.
इसके उलट दिल्ली ने 21 शॉट्स लगाए. दिल्ली डायनामोज के खिलाड़ी पूरे मैच में लगातार अटैक करते रहे. आवेश में आकर केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कई गलतियां की. साथ ही टीम को तीन येलो कार्ड और एक रेड कार्ड भी मिले.
आपको बता दें, केरला ब्लास्टर्स इस समय अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. टीम ने 14 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत हासिल की है. ब्लास्टर्स पहले ही काफी कुछ गंवा चुकी हैं. उम्मीद तो यही कर सकते हैं कि नेलो विंगादा की टीम इस मैच में कमबैक करेगी.
उधर, मुंबई से हारने के बाद बेंगलुरू एफसी ने अगले ही मैच में जबरदस्त खेल दिखाते हुए नॉर्थईस्ट को 2-1 से पटखनी दी. सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलुरू एफसी के डिफेंडरों ने लाजवाब प्रदर्शन किया. एंटो, राहुल भेके, सेरान और जुआनान के खेल ने नॉर्थईस्ट की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
हालाँकि, नॉर्थईस्ट के फेडेरिको गेलेगो ने टीम के लिए 60वें मिनट में पहला गोल मारा. तो जवाबी हमले में बेंगलुरू की तरफ से Gyeltshen ने 71वें मिनट में विजयी गोल दागकर टीम को जीत दिला दी.
आपको बता दें, पहले हाफ के 14वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के डिफेंडर Mislav Komorski की गलती(Own Goal) के कारण बेंगलुरू एफसी को 1-0 की बढ़त मिल गयी थी.
BFC :
Chencho Gyeltshen को लोन बेसिस पर Neroca FC ने अपने क्लब में शामिल कर लिया है. Gyeltshen की जगह Miku इस मैच में वापसी कर सकते हैं.
Nishu Kumar चोटिल चल रहे हैं.
KBFC :
Lalruatthara को पिछले मुकाबले में रेड कार्ड मिला था. तो वह इस मैच में खेल नहीं पाएंगे.
Loken Meitei और Anas Edathodika चोटिल रहे हैं.
बेंगलुरू एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच तीन मुकाबले खेले गये हैं. और तीनों मुकाबलों में बेंगलुरू एफसी को ही जीत मिली है. कागजी आंकड़ों और मौजूदा प्रदर्शन के लिहाज से देखा जाए, तो बेंगलुरू इस मैच के फेवरेट हैं.
BENGALURU FC:
Gurpreet Singh Sandhu (GK), R Anto, Juanan, Albert Serran, Rahul Bheke, Erik Paartalu, Dimas Delgado, Udanta Singh, H Khabra, Kean Lewis, Sunil Chhetri (C)
KERALA BLASTERS FC:
Dheeraj Singh (GK), Cyril Kali, N Lakic-Pesic, S Jhingan (C), M Rakip, N Krcmarevic, S Samad, S Stojanvoic, S Doungel, Prashant K, M Poplatnik
इन पर रहेंगी नजरें :
Sunil Chhetri :
बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री पर इस मैच में निगाहें होंगी. छेत्री के नाम इस सीजन पांच गोल है. उम्मीद करते हैं कि इस मैच में वह गोल दागेंगे.
Udanta Singh :
युवा मिडफील्डर उदांता सिंह ने इस सीजन बढ़िया खेल दिखाया है. उदांता के नाम तीन गोल और एक असिस्ट दर्ज है.
S Stojanovic:
स्तोजानोविच ने इस सीजन तीन गोल मारे हैं. इस मैच में इनसे गोल की उम्मीद कर सकते हैं.