Published on: Nov 4, 2018 6:43 pm IST|Updated on: Nov 5, 2018 10:40 am IST
MATCH DETAILS
VENUE: Jawaharlal Nehru Stadium (Kochi)
TIME : 7:30 PM
DATE : 5th November
इंडियन सुपर लीग में सोमवार को केरला ब्लास्टर्स और बेंगलुरु एफसी की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच का आयोजन कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट की सबसे प्रतिष्ठित और मजबूत टीमों में से हैं. केरला ब्लास्टर्स और सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलुरू एफसी का अपना फैन फॉलोविंग है. लिहाजा, ये मैच हाई वोल्टेज होने वाला है.
जहाँ तक बात टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर की जाए, तो बेंगलुरू एफसी ने चार मैचों में तीन जीते हैं. और एक मैच ड्रा साबित हुआ है. यानी बेंगलुरु एफसी अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. पिछले मैच में बेंगलुरु एफसी की टीम दो बार की चैंपियन एटीके से भिड़ी थी. तब मीकू और एरिक के गोल की बदौलत बेंगलुरू टीम ने कोलकाता को 2-1 से मात देने में सफल रही. सुनील छेत्री भी टूर्नामेंट में अब तक तीन गोल दाग चुके हैं. जबकि मीकू के नाम भी इतने ही गोल दर्ज है. सुनील छेत्री और मीकू किसी भी टीम की डिफेंस खेमा को तोड़ने का दम रखते हैं. लिहाजा, इस मैच में भी इन्हीं दोनों खिलाडियों पर सबकी निगाहें होंगी।
दूसरी ओर , केरला ब्लास्टर्स ने पांच मुकाबले खेले हैं. और टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. हालांकि, टीम को एक भी मैच में हार नहीं मिली है. पिछले चार मैचों में केरला ब्लास्टर्स को ड्रा से संतोष करना पड़ा है. हालांकि, टीम के स्टार फुटबॉलर सीके विनीत फॉर्म में हैं. दो गोल दागे हैं. लेकिन, पूरी केरला ब्लास्टर्स टीम इस समय अपने लय में नहीं है. इसलिए, इस मैच में फेवरेट बेंगलुरू एफसी ही होंगे।
WILL UPDATE SOON
बेंगलुरू एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं. सुनील छेत्री की टीम को दोनों मौकों पर जीत मिली है.
Bengaluru FC –
Gurpreet (GK), Bheke, Serran, Juanan, Nishu, Khabra, Paartalu, Singh, Dimas/Xisco, Chhetri, Miku
Kerala Blasters FC –
Kumar (GK), Rakip, Jhinghan, Lakic-Pesic, Kali, Krcmarevic, Vineeth, Narzary/Samad, Stojanovic, Doungel, Poplatnik
GoalKeeper : बतौर गोलकीपर G Singh परफेक्ट हैं. इस सीजन बेंगलुरू एफसी ने सिर्फ तीन गोल खाये हैं. और इसमें सबसे बड़ा योगदान Gurpreet Singh का है.
Defender : Rahul Bheke, Juanan को बेंगलुरू एफसी चुनना पसंद करूंगा। जबकि केरला ब्लास्टर्स से Sandesh jhingan, Nemanja Lakic-Pesic बेस्ट ऑप्शन हैं.
Midfielder : युवा फुटबॉलर Udanta Singh को मिडफील्डरों की लिस्ट में पहले शामिल करना चाहूंगा। इस खिलाडी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. Dimas का बेंगलुरू एफसी की जीत में अब तक अहम योगदान रहा है. NK तीसरे मिडफील्डर के तौर पर परफेक्ट हैं.
Forward: Sunil Chhetri, Miku, M Poplatnik गोल मारकर आपको फैंटसी अंक दिला सकते हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.