Published on: Dec 6, 2018 5:21 pm IST|Updated on: Dec 7, 2018 3:17 pm IST
KBFC vs FCPC Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
KBFC vs FCPC Match Details
Venue: Jawaharlal Nehru Stadium, Kochi
Time-Table: 7 Dec 2018, 7:30 PM IST
इंडियन सुपर लीग में कल केरला ब्लास्टर्स और पुणे सिटी के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच केरला ब्लास्टर्स अपने होमग्राउंड यानी कोच्चि में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अब सेमीफाइनल की रेस से निकल चुकी है. पुणे सिटी अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. टीम ने 10 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.
पिछले मैच में पुणे को बेंगलुरू एफसी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम की तरफ से एक भी गोल नहीं आया. खुद बेंगलुरू एफसी के राहुल भेके ने अपने ही नेट में गोल मारकर पुणे को तोहफा दे दिया था. वरना, सभी खिलाड़ी इस मुकाबले में पस्त नजर आ रहे थे.
दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स की टीम ने भी 10 मुकाबले खेल लिए हैं. केरला को भी इस दौरान एक मैच में जीत मिली है. जबकि छह मुकाबलों में टीम ने ड्रा खेले हैं. बाकी एक तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार जब केरला ब्लास्टर्स और एफसी पुणे सिटी के बीच मैच खेला गया था.
तो फाइनल स्कोर 1-1 रहा था. यानी दोनों टीमों में टक्कर का मुकाबला हुआ था. लेकिन, कागजी आंकड़ो और मौजूदा हालात को देखते हुए ये मैच कहीं न कहीं केरला ब्लास्टर्स टीम के हाथों में जाते हुए दिख रही है.
केरला ब्लास्टर्स और एफसी पुणे सिटी बीच अब तक कुल 9 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान पांच मैच केरल टीम ने जीते हैं. जबकि एक मैच में एफसी पुणे को जीत मिली है. बाकी के तीन मुकाबले ड्रा में निकले हैं.
Courage Pekuson से इस मैच में स्टार्ट कराया जा सकता है. पुणे की तरफ से साहिल पंवर को टीम में मौका मिल सकता है. Robin Singh का इस मैच से पत्ता कट सकता है.
Kerala Blasters:
Dheeraj Singh, Sandesh Jhingan, Zakeer Mundampara, Cyril Kali, Anas Edathodika, Nemanja Lakic-Pesic, Courage Pekuson, Sahal Abdul Samad, Halicharan Narzary, Seiminlen Doungel, Slavisa Stojanovic
Pune City:
Kamaljit Singh, Matt Mills, Martin Diaz, Ashutosh Mehta, Sahil Panwar, Adil Khan, Marko Stankovic Marcelo Periera,Nikhil Poojari, Ashique Kuruniyan,Iain Hume
Slavisa Stojanovic ने इस सीजन तीन गोल मारे हैं. मौजूदा समय में वह टीम को लीड भी करते हैं. टीम के मिडफील्डर S Doungel अच्छा कर रहे हैं. अब तक तीन असिस्ट कर चुके हैं. साथ ही उनके नाम एक गोल भी दर्ज है.
FC Pune City:
अटैकिंग फुटबॉलर Iain Hume से गोल की उम्मीदें होंगी. ह्युमइस वक्त टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. युवा A Kuruniyan, Matt Mills और Jonathan Villa टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं. इन तीनों डिफेंडर के नाम एक-एक गोल दर्ज है. M Stankovic पर भी लोगों की निगाहें होंगी.