Published on: Dec 8, 2018 4:55 pm IST|Updated on: Dec 8, 2018 4:55 pm IST
MCFC vs BFC Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
Venue: Sree Kanteerava Stadium, Bengaluru
Time-Table: 9 Dec 2018, 7:30 PM IST
रविवार के दिन इंडियन सुपर लीग में टूर्नामेंट दो टॉप टीमें आपस में भिड़ने वाली है. जी हाँ, बेंगलुरू एफसी का मुकाबला मुंबई सिटी एफसी से होने वाला है. ये मैच बेंगलुरू टीम अपने होमग्राउंड श्री कांतिवीरा स्टेडियम में खेलेगी. आपको बता दें, इस सीजन पहली बार दोनों टीमें आपस में मैच खेलने उतरेगी.
सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलुरू एफसी इस समय टेबल टॉपर है. टीम ने 9 मैच खेले हैं. इस दौरान सात मुकाबलों में बेंगलुरू को जीत मिली है. जबकि दो मैच ड्रा निकले हैं. टीम टूर्नामेंट में अपराजित चल रही है. पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी का सामना नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से हुआ था. और ये मैच 1-1 से बराबरी पर रूका था.
दूसरी ओर, मुंबई सिटी एफसी अब तक दस मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें टीम को छह मैचों में जीत मिली है. दो में हार तो दो मैच ड्रा रहा है. 20 अंकों के साथ मुंबई सिटी एफसी दूसरे स्थान पर है. पिछले मैच में मुंबई ने चेन्नईन एफसी को 2-0 से धूल चटाई थी.
इस मैच में टीम के स्टार मिडफील्डर M Sougou ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए टीम के लिए एक गोल मारे. जबकि रेनियर फर्नांडेज ने भी एक गोल मारे. अब देखने वाली बता होगी कि मुंबई सिटी एफसी का सिक्का सुनील छेत्री की सेना के खिलाफ चल पाता है या नहीं?
बेंगलुरू एफसी के Miku अब भी चोटिल हैं. इंजरी से उबरे नहीं है. लिहाजा, वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
मुंबई की तरफ से फिलहाल कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है.
मुंबई सिटी एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच अब तक दो मुकाबले खेले गये हैं. और दोनों मैचों में छेत्री सेना ने बाजी मारी है.
Bengaluru FC: D-W-W-W-W
Mumbai City FC: W-W-D-W-W
Bengaluru FC :
Gurpreet Singh Sandhu, Harmanjot Khabra, Rahul Bheke, Juanan, Nishu Kumar, Erik Paartalu, Xisco Hernandez, Udanta Singh, Dimas Delgado, Chencho Gyeltshen, Sunil Chhetri
Mumbai City FC :
Amrinder Singh. Sauvik Chakrabarti, Lucian Goian, Joyner Lourenco, Subhasish Bose, Arnold Issoko, Raynier Fernandes, Sehnaj Singh, Paulo Machado, Modou Sougou, Rafael Bastos
Stay Tuned
AS-W vs MR-W Dream 11 विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11