Published on: Feb 4, 2019 10:51 am IST|Updated on: Feb 4, 2019 4:16 pm IST
FCG vs DDFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi
Date & Time : 4 February 2019, 7:30 PM IST
आईएसएल में कल एफसी गोवा का मुकाबला दिल्ली डायनामोज से होगा. ये मैच दिल्ली अपने होमग्राउंड में खेलेगी. अंक तालिका में आठवें नंबर पर काबिज दिल्ली डायनामोज के लिए एक और जीत हासिल करने का सुनहरा होगा.
चूँकि, पिछले मैच में दिल्ली ने केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से पटखनी दी थी. इस मैच में Mihelic और G Zuiverloon ने गोल दागे. बता दें, दिल्ली डायनामोज की ये सीजन की दूसरी जीत थी.
दूसरी ओर, तीसरे नंबर पर काबिज एफसी गोवा ने भी पिछले मुकाबले में मुंबई सिटी को 2-0 उसी के घर में करारी शिकस्त दी. कोरोमिनास और बेडिया ने इस मैच में गोल दागे.
कोरोमिनास का ये सीजन का 11 वां गोल था. साथ ही आईएसएल में अब उनके सबसे ज्यादा 29 गोल हो गये हैं. स्पेन के इस फॉरवर्ड खिलाड़ी के मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता नहीं है कि कोरोमिनास रूकने वाले हैं.
डायनामोज के Adria Carmona और Marti Crespi चोटिल हैं. केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ भी ये दोनों खिलाड़ी खेल नहीं पाए थे.
दिल्ली डायनामोज और एफसी गोवा के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान गोवा ने सात मैच तो दिल्ली डायनामोज ने तीन मैच जीते हैं. 1 मैच का गोलरहित रहा था.
कुछ दिलचस्प बातें :
1) इस सीजन एफसी गोवा ने सबसे ज्यादा 12 गोल मारे हैं.
2) दिल्ली डायनामोज ने मुकाबले के अंतिम 15 मिनटों में सबसे ज्यादा 9 गोल खाए हैं.
3) इस सीजन गोवा के पास चार क्लीन शीट्स हैं. यानी चार मुकाबलों में इस टीम ने गोल नहीं खाए. इस मामले में मुंबई सिटी एफसी (7) टॉप पर है.
Delhi Dynamos:
Francisco Dorronsoro, Narayan Das, Gianni Zuiverloon, Rana Gharami, Lallianzuala Chhangte, Bikramjit Singh, Marcos Tebar, Subham Sarangi, Rene Mihelic, Ulises Davila, Nandhakumar Sekar
FC Goa :
Mohammed Nawaz, Mandar Rao Desai, Carlos Pena, Mourtada Fall, Seriton Fernandes, Ahmed Jahouh, Lenny Rodrigues, Brandon Fernandes, Edu Bedia, Jackichand Singh, Ferran Corominas
Ferran Corominas :
इस स्पेनिश फॉरवर्ड के लिए ये सीजन अब तक जबरदस्त रहा है. कोरोमिनास ने पिछले 12 मुकाबलों में 11 गोल दागे हैं. यहीं नहीं, कोरोमिनास के नाम 5 असिस्ट भी दर्ज है.
Edu Bedia :
एफसी गोवा की कामयाबी में स्पेन के इस मिडफील्डर का बड़ा हाथ रहा है. एडू बेडिया ने इस सीजन छह गोल मारने के अलावा चार असिस्ट भी किये हैं.
L Chhangte :
21 वर्षीय मिडफील्डर लालियांजुआला छांगते ने दिल्ली डायनामोज के लिए सबसे ज्यादा चार गोल मारे हैं. एफसी गोवा के खिलाफ इस मुकाबले में दिल्ली की जीत और हार में छांगते बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
इन 4 गेंदबाजों की गेंद पर हार्दिक पांड्या लगा चुके हैं लगातार तीन छक्के, लिस्ट में दो पाकिस्तानी