Published on: Nov 21, 2018 11:06 pm IST|Updated on: Nov 21, 2018 11:09 pm IST
ब्रिस्बेन T-20 मैच में दो सबसे चर्चित टीम ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत में आज कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिला. जब मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने विराट ब्रिगेड को 4 रन से मात दे दी.
टीम इंडिया से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी ,पिच पर उसका उलट ही देखने को मिला, मैच में शुरुआत से लेकर आखिर तक कई अहम मौकों पर टीम इंडिया से गलतियां हुईं, जिससे विराट ब्रिगेड को हार का सामना करना पड़ा.
आइए एक नजर डालते हैं ब्रिस्बेन टी-20 मैच में टीम इंडिया की हार के कारणों पर:
आज का मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 46 रनो की शानदार पारी खेली. मैक्सवेल ने अपनी पारी में 24 गेंदों में चार छक्के लगाए, जिसमें उन्होंने अकेले क्रुणाल पंड्या के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दिए. उनकी शानदार पारी ने टीम इंडिया को धूल चटा दी. मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की पारी ने 158 रनो का लक्ष्य तय कर लिया.
पांचवें ओवर में हिटमैन रोहित शर्मा आउट हो गए जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका था . रोहित अगर बड़ी पारी खेलते तो भारतीय टीम जीत के पायदान को आसानी से छू सकती थी.
टीम इंडिया का खेल बिगड़ने में बारिश ने विलेन का काम किया. मैच शुरू होने के बाद 16.1 ओवर में बारिश आई जिसके कुछ देर बाद मुकाबला दोबारा शुरू किया गया. लेकिन अंपायरों ने इसे 20 ओवरों की जगह 17 ओवरों का कर दिया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 158 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 17 ओवर में 174 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला.