Published on: Nov 1, 2018 6:33 pm IST|Updated on: Nov 2, 2018 10:23 am IST
भारत ने विडींज को पांचवें और आखिरी वनडे मुकाबलें में 9 विकेट से मात देकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने इस जीत के साथ कई रिकॉर्डस अपने नाम कर लिए है। रविंद्र जडेजा के चार विकेट और रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने विंडीज को आसानी से मात दी।
CHAMPIONS ?#TeamIndia clinch the series 3-1 #INDvWI pic.twitter.com/1ZKZaUpRpF— BCCI (@BCCI) November 1, 2018
CHAMPIONS ?#TeamIndia clinch the series 3-1 #INDvWI pic.twitter.com/1ZKZaUpRpF
— BCCI (@BCCI) November 1, 2018
FIFTY!The Hitman @ImRo45 looks in great touch as he brings up his 37th ODI half-century ???#INDvWI pic.twitter.com/GlYXnG9vDM— BCCI (@BCCI) November 1, 2018
FIFTY!
The Hitman @ImRo45 looks in great touch as he brings up his 37th ODI half-century ???#INDvWI pic.twitter.com/GlYXnG9vDM
भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने इस मैच में एक और अर्धशतकीय पारी खेली अपना 37वें अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने महज 45 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए। रोहित ने विंडीज के खिलाफ इस सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 360 रन बनाए। रोहित ने साल 2018 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए। यही नही हिटमैन ने वनडे क्रिकेट में 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, रोहित से आगे अब महज पाकिस्तान के शाहिद अफरिदी ही है। रोहित की इस तूफानी पारी के चलते भारतीय टीम ने महज 14.5 ओवरों में 105 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया। रोहित ने महज 187 पारी में 200 छक्के लगाकर सबसे तेज 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रोहित से पहले शाहिद अफरीदी ने 195 पारी में 200 लगाए थे।
5th ODI. 14.2: D Bishoo to V Kohli (32), 4 runs, 103/1 https://t.co/G5xPvXAArt #IndvWI @Paytm— BCCI (@BCCI) November 1, 2018
5th ODI. 14.2: D Bishoo to V Kohli (32), 4 runs, 103/1 https://t.co/G5xPvXAArt #IndvWI @Paytm
A hat-trick of hundreds is just an incredible feat by a special player. Well done @imVkohli. pic.twitter.com/DMc95fCPPX— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 27, 2018
A hat-trick of hundreds is just an incredible feat by a special player. Well done @imVkohli. pic.twitter.com/DMc95fCPPX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 27, 2018
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज में तीन शतक के साथ कुल 444 रन बनाए, जो कि वनडे में भारत और विंडीज के बीच खेली गयी सीरीज में सबसे अधिक रन भी है। उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा 360 रनों के साथ इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहें। विराट ने इस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, विराट ने इस सीरीज में लगातार तीन शतक भी जड़े। यही नही कोहली ने इस सीरीज के दौरान सबसे तेज दस हजार रन भी पूरे किए। विराट ने पिछलें तीन सालों में वनडे क्रिकेट में लगातार 2000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
यह भी पढ़े – kohli surprised by Windies call to bat first
WATCH: @ImRo45 's stylish 20th ODI century ??The Indian opener put up a double hundred partnership with @imVkohli & scored a match-winning century to guide India to a brilliant 8-wicket win in the 1st ODI.?▶️https://t.co/ex3LqgRwMc #INDvWI pic.twitter.com/EmIc60dxZa— BCCI (@BCCI) October 22, 2018
WATCH: @ImRo45 's stylish 20th ODI century ??
The Indian opener put up a double hundred partnership with @imVkohli & scored a match-winning century to guide India to a brilliant 8-wicket win in the 1st ODI.
?▶️https://t.co/ex3LqgRwMc #INDvWI pic.twitter.com/EmIc60dxZa
— BCCI (@BCCI) October 22, 2018
कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी ने इस सीरीज में ढ़ेरों रन बनाए। रोहित और कोहली की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में एक साथ खेलते हुए 4,000 रन पूरे किए। कोहली और रोहित वनडे क्रिकेट में 12वीं ऐसी जोड़ी बनी जिन्होने यह आंकड़ा छुआ। इससे पहले रोहित और कोहली ने इस सीरीज में पांचवी बार 200+ से ज्यादा रन की पार्टनरशिप भी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। विश्व के नंबर 1 और नंबर 2 की रैंकिग के बल्लेबाज ने इस सीरीज के आखिरी मैच में भी 99 रन की साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया।
Innings Break!Windies dismissed for 104 runs in the 5th @Paytm ODI.#TeamIndia need 105 runs to win the match and clinch the series.#INDvWI pic.twitter.com/4xjZF3HXTO— BCCI (@BCCI) November 1, 2018
Innings Break!
Windies dismissed for 104 runs in the 5th @Paytm ODI.#TeamIndia need 105 runs to win the match and clinch the series.#INDvWI pic.twitter.com/4xjZF3HXTO
वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबलें में विंडीज की टीम मात्र 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। विंडीज टीम का भारत के खिलाफ यह सबसे न्यूमतम स्कोर है, इससे पहले मेहमान टीम का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 121 रन था। जो कि टीम ने 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था।
भारतीय टीम ने विंडीज टीम को पांचवें वनडे मुकाबलें में 9 विकेट से मात देकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने घरेलू परिस्थिती में लगातार छठी सीरीज अपने नाम की है। भारत ने वर्ल्ड कप 2015 के बाद से कोई भी घरेलू सीरीज नही गंवाई है। भारत ने विंडीज टीम को लगातार 8 वनडे सीरीज में मात दी है, विंडीज ने भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज 2006 में 4-1 से जीती थी।