टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए चोटिल पृथ्वी शॉ

Published on: Nov 30, 2018 10:27 am IST|Updated on: Nov 30, 2018 10:41 am IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के युवा सनसनी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बुरी तरह से घायल हो गये हैं. और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पृथ्वी शॉ को फील्डिंग करते वक्त एक कैच पकड़ने की कोशिश में चोटिल हो बैठे. ताजा जानकारी के मुताबिक़, चोट के कारण पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट मैच बाहर हो गये हैं. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने कर दी है.

पृथ्वी शॉ को लगी चोट

दरअसल, पृथ्वी शॉ सीमा रेखा पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट ने जबरदस्त शॉट मारा. फील्डिंग कर रहे पृथ्वी शॉ ने उस कैच को लपकने की कोशिश की. मगर, उनका पैर मुड़ गया. और पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए.  मैदान पर गिरने के बाद वह दर्द से कराहते नजर आए. इसके बाद भारतीय टीम के फिजियो पृथ्वी शॉ को एक छोटी से गाड़ी में बैठाकर मैदान से बाहर ले गये.

 

आपको बता दें, पृथ्वी शॉ की इस एंकल इंजरी ने जरूर टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ा दी है. अभ्यास मैच के दूसरे दिन पृथ्वी शॉ ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद माना जा रहा था कि पृथ्वी पहले टेस्ट में केएल राहुल या मुरली विजय के साथ जरूर पारी की शुरुआत करेंगे.

 

पृथ्वी शॉ का हुआ स्कैन

हालाँकि, ताजा अपडेट्स की मानें तो पृथ्वी शॉ का हॉस्पिटल में स्कैन हुआ. इसके बाद उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम ले जाया गया है. टीम मैनेजमेंट की नजरें अब रिपोर्ट्स आने पर टिकी हुई थी. इसके बाद ही पता लगेगा कि पृथ्वी शॉ की ये चोट कितनी गंभीर है? बता दें, 19 वर्षीय पृथ्वी शॉ प्रतिभावन खिलाड़ी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बीते टेस्ट सीरीज में सफेद जर्सी पहनी थी. और अपने पहले टेस्ट मैच में ही पृथ्वी ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया था.

 

 

अब जहाँ केएल राहुल और मुरली विजय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में पृथ्वी शॉ का चोटिल होना, कहीं न कहीं कप्तान विराट कोहली के लिए चिंता का सबब बन गया है. आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

 

अभ्यास मैच में किंग कोहली और पृथ्वी शॉ का जलवा, केएल राहुल ने किया निराश

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article