AUS vs IND: जानें किस बात पर हुई विराट और पेन में नोकझोंक

Published on: Dec 17, 2018 3:49 pm IST|Updated on: Dec 17, 2018 4:32 pm IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान जुबानी जंग यूं तो बेहद आम बात है। एडिलेड टेस्ट मैच में इसकी कई झलकियां भी देखने को मिली थी। लेकिन पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन विराट कोहली और टिम पेन के बीच नोकझोंक देखने को मिली।दोनों ही कप्तान एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आए।

चौथे दिन भी आमनें सामनें आए दोनों कप्तान

 

पर्थ के मैदान पर खेलें जा रहें दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और टिम पेन की बीच जुबानी जंग देखने को मिली। मैच के तीसरे दिन शुरु हुई जुबानी जंग चौथे दिन भी देखने को मिली। दोनों के बीच काफी देर तक नोकझोंक देखने को मिली। जिसका अंत अंपायर क्रिस गैफनी ने दोनों कप्तानों को समझते हुए किया। दरअसल यह किस्सा मैच के तीसरे दिन शुरु हुआ था। जब स्लिप में खड़े विराट ने एक कैच की अपील के दौरान टिम पेन पर तंज कसा था। विराट कोहली ने कहा अगर पेन गड़बड़ी करते है तो सीरीज में बढ़त 2-0 की हो जाएगी। जिसका पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था की इसके लिए आपको पहले बल्लेबाजी करनी होगी।

 

अंपायर ने किया बीचबाचव

 

दोनों ही कप्तानों के बीच बढ़ती नोकझोंक को अंपायर क्रिस गैफनी ने शांत कराया। हालांकि टिम पेन अंपायर से भी उलझते नजर आए है। अंपायर गैफनी ने टिम पेन को समझते हुए कहा की अब बहुत हुआ,आप अपने खेल पर ध्यान दे, आप कप्तान है। पेन ने कहा की हमको बात करने की इजाजात है, हम बात कर सकतें है। इसके बाद उन्होने जाते जाते विराट को शांत रहने की सलाह दी।

 

लियोन ने नहीं दी थी तवज्जों

 

ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने तीसरे दिन के खेल के बाद हुई प्रेंस कॉफ्रेंस में विराट कोहली और टिम पेन के सवाल पर कोई खास प्रतिकिया देते हुए नजर नही आए थें। लियोन ने कहा की मुझे लगता है, पेन ने विराट से पूछा की वो रात के डिनर के लिए कहां जा रहे है बस। नाथन ने कहा की विराट एक महान खिलाड़ी है और वो हमेशा भावनाओं के साथ खेलते है, इस बात से हम वाकिफ है।

 

यह भी पढ़े – Aus vs Ind: विराट कोहली के साथ हुई नाइंसाफी, गलत फैसले के शिकार हुए भारतीय कप्तान?

 

नाखुश थे फैसले से विराट

विराट कोहली ने पहली इंनिग्स में शानदार शतकीय पारी खेली थी। लेकिन वो अपने आउट दिए गए फैसले से काफी नाखुश नजर आए थे। पैट कमिंस की गेंद विराट कोहली के बल्ले का भारी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े हैड्सकॉम्ब के हाथों में गयी थी। जिसे थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया था।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article