IND vs WI ODI: ये पांच भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड्स

Published on: Oct 20, 2018 6:17 pm IST|Updated on: Oct 20, 2018 6:28 pm IST

कल से भारत और वेस्टइंडीज के पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. बतौर कप्तान Virat Kohli भारतीय टीम में लौट गये हैं. गौरतलब है कि एशिया कप में कोहली को आराम दिया गया था. उनकी जगह रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी. उधर, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है. जबकि ऋषभ पंत को वनडे डेब्यू कैप मिल सकती है. खैर, गुवाहाटी वनडे से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं उन 7 रिकॉर्ड्स के बारे में जो भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में बना सकते हैं.

1) वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Ravindra jadeja भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं. जी हां, जडेजा के नाम इस समय कैरिबियाई टीम के खिलाफ 29 विकेट दर्ज है. जबकि, पूर्व कप्तान कपिल देव ने सबसे ज्यादा 43 विकेट हासिल किये हैं. ऐसे में जडेजा को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 15 विकेट लेने होंगे. सर जडेजा के हालिया फॉर्म को देखकर ये लक्ष्य आसान लग रहा है. क्योंकि उन्हें पांच वनडे भी खेलना है.

 

2) छक्कों का रिकॉर्ड :

Rohit Sharma भारत के नये सिक्सर किंग बन सकते हैं. टीम इंडिया के हिटमैन ने वनडे में अब तक 186 छक्के मारे हैं. जबकि गांगुली ने 190 तो सचिन ने 195 छक्के लगाए हैं. ऐसे में 200 का जादुई आंकड़ा छूने के लिए रोहित को 14 छक्के और मारने होंगे. वहीं, 10 छक्का मारते ही रोहित तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

Pic Credit: Punjabkesari.com

 

3) शमी का ‘सैकड़ा’ :

आपको बता दें, Mohammed Shami ने लगभग एक साल बाद भारतीय वनडे टीम में जगह बनाई है. ऐसे में वापसी को मोहम्मद शमी और भी यादगार बना सकते हैं. मगर, इसके लिए उन्हें 9 विकेट पूरी सीरीज में निकालने होंगे. दरअसल, शमी को 100 वनडे विकेट हासिल करने के लिए 9 विकेट की दरकार है.

 

4) गब्बर बनेंगे पांच हजारी :

टीम के इंडिया के गब्बर यानी Shikhar Dhawan जल्द ही पांच हजारी बन सकते हैं. शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में लगभग 47 की औसत से 4823 रन बनाए हैं. ऐसे में धवन 177 रन बनाते हैं. तो वो वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे.

Pic Credit: Mykhel.com

5) किंग कोहली और दस हजार रन :

टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले Virat Kohli बहुत जल्द वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरे कर लेंगे. कोहली ने अब तक 211 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 58 की औसत से 9779 रन बनाए हैं. 10000 रन पूरे करने के लिए 221 रनों की जरूरत है. जो कोहली के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article