टीम इंडिया की हार के पीछे के 5 बड़े कारण

Published on: Jan 31, 2019 1:59 pm IST|Updated on: Jan 31, 2019 1:59 pm IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया है। टॉस जीतकर कीवी टीम ने भारत को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर वैसे तो पूरे विश्व में सबसे खतरनाक माना जाता है।

टीम इंडिया के बल्लेबाजों की तूती हर जगह बोलती है। लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए। सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद चौथे वनडे में टीम इंडिया सरेंडर करती नजर आई। एक तरफ पिछले तीन मुकाबलों में टीम इंडिया के बल्लेबाज आउट होने का नाम नहीं ले रहे थे, तो वहीं चौथे वनडे में अलग ही तस्वीर नजर आई। ऐसे में जानते हैं टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप होने के कारण

विराट कोहली का न होना

विराट कोहली को आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह पर टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। विराट जब टीम के कप्तान थे तो टीम इंडिया बड़े स्कोर खड़े कर रही थी। उनके जाते ही बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।

bhaskar

पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आते हैं और टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन इस बार उनकी जगह टीम इंडिया में शुभमन गिल को खिलाया गया था। आज उनका डेब्यू था। वो 9 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद तो विकेट धड़ाधड़ गिरते चले गए।

एमएस धोनी की कमी खली

अगर टीम टॉप ऑर्डर फ्लॉप होता है तो एमएस धोनी आकर पारी को आगे बढ़ाते हैं। बेशक वो शुरुआत धीमी करते हैं लेकिन फिर बड़े स्कोर की तरफ टीम को ले जाते हैं। लेकिन चोटिल होने के कारण वो चौथा वनडे नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह टीम इंडिया दिनेश कार्तिक खेल रहे थे और वो शून्य पर आउट हो गए।

indian express

कमजोर बल्लेबाजी क्रम

विराट कोहली और धोनी के न होने की वजह से बल्लेबाजी क्रम कमजोर नजर आया। शुभमन गिल भी इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला ही मैच खेल रहे थे। ऐसे में उन पर भरोसा करना ठीक नहीं था। यानी की टीम इंडिया में धोनी और कोहली के न होने की कमी साफ खली।

एक विकेट गिरते ही कॉन्फिडेंट हुआ खत्म

टीम इंडिया का जैसे ही पहला विकेट गिरा तो विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए नहीं थे। उनके न होने की वजह से टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम कॉन्फिडेंट नजर नहीं आया। शिखर धवन के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया और आउट होता गया। दो विकेट जाने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाज भी कॉन्फिडेंस में आ चुके थे।

ndtv sports

बड़े शॉट्स नहीं लग पाए

टीम इंडिया के बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलकर विरोधी गेंदबाजों में डर बनाते हैं। लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया पूरी तरह से संघर्ष करती हुई नजर आई। वो कोई बड़े शॉट्स नहीं खेल सकी। शिखर धवन ने एक चौका और एक छक्का जड़ा। शुभमन गिल एक चौका लगाने में सफल रहे, लेकिन इनके अलावा किसी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ने बड़ा शॉट नहीं खेला।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article