IPL 2019, MI vs CSK : धोनी vs बुमराह और ब्रावो vs रोहित शर्मा के बीच होगी जोरदार टक्कर, देखें किसका पलड़ा रहा है भारी

Published on: Apr 3, 2019 12:50 pm IST|Updated on: Apr 3, 2019 12:54 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

MI vs CSK. आप इसे IPL का El-Classico भी कह सकते हैं. दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे कामयाब टीमें है. तीन-तीन आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है.

MI vs CSK के बीच होगी टक्कर 

आज वानखेड़े स्टेडियम में MI vs CSK के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला है. अपनी टीम को लगातार तीन मैचों जीता चुके एमएस धोनी पर सबकी निगाहें होंगी.

Credit : IPLT20.com

तो, Rohit Sharma अपने होमग्राउंड में किंग्स का विजयी रथ रोकने उतरेंगे. बहरहाल, उससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिसके बीच मैच में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.

 

MI vs CSK Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

रोहित शर्मा vs ड्वेन ब्रावो :

हिटमैन शर्मा का बल्ला बीते 3 मुकाबलों में नहीं चला है. हालांकि, एक मैच में उन्होंने जरूर 48 रन बनाए थे. लेकिन, फैंस को रोहित शर्मा का बड़ा धमाका देखने को नहीं मिला है.

Credit :  AFP

खैर, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जब भी रोहित शर्मा खेलने उतरते हैं, ड्वेन ब्रावो से उन्हें कड़ी टक्कर मिलती है. आंकड़ों के मुताबिक, रोहित को ब्रावो अब तक आईपीएल में पांच बार आउट कर चुके हैं.

credit-IANS
credit-IANS

सभी मौकों पर वह कैच आउट हुए हैं. ब्रावो की 66 गेंदों पर रोहित शर्मा ने 75 रन बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि रोहित ने इस दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया है. 10 चौके जड़े हैं.

 

MI vs CSK: ये तीन खिलाड़ी दिला सकते है आपको Dream11 में सबसे ज्यादा फैंटसी पॉइंट्स

एमएस धोनी vs जसप्रीत बुमराह :

दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने एमएस धोनी संघर्ष करते दिखे हैं. चेन्नई के कप्तान ने बुमराह की 35 गेंदों पर 38 रन बनाए हैं.

Credit : AFP

इस दौरान बुमराह ने धोनी को तीन बार आउट किया है. इस सीजन धोनी तीन मैचों की दो पारियों में 107 रन बनाए हैं. वहीं, बुमराह ने चार विकेट लिए हैं.

Previous Article
Next Article