CSK vs RR: देखें क्यों खोया कैप्टन कूल धोनी ने बीच मैदान पर आपा

Published on: Apr 12, 2019 11:18 am IST|Updated on: Apr 12, 2019 12:37 pm IST

आईपीएल के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबलें में सैंटनर ने स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई को सीजन की छठी जीत दिलाई।

इस मैच में यूं तो बेहद दिलचस्प मोड़ देखने को मिले, लेकिन पारी के आखिरी ओवर में नो बॉल को लेकर हुए विवाद ने सबको हैरत में डाल दिया। अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर धोनी इस फैसले का विरोध करने बीच मैदान पर पहुंचे।

 

कैप्टन कूल ने खोया आपा

रोमांच से भरपूर आईपीएल के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बेहद नाटकीय मोड़ देखने को मिले,लेकिन पारी के 19वें ओवर में हुए नो बॉल विवाद ने खुद ने खुद सुर्खियां बटोरी।

दरअसल पारी के 19वें मैच ओवर की चौथी गेंद डलने के बाद सामने मौजूद अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया। लेकिन स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने इस गेंद को सही करार दिया। अंपायर के इस फैसले से नाखुश कप्तान धोनी इस बात का विरोध करने बीच मैदान पर पहुंच गए। जहां उनके और अंपायर के बीच काफी गहमागहमी हुई। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी को ऐसा बर्ताव करते हुए पहली बार देखा गया।

 

रायडू और धोनी ने कराई वापसी

महज 24 रन के स्कोर पर चार विकेट खोकर संकट में नजर आ रही चेन्नई की पारी को रायडू और धोनी ने संभाला।

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। रायडू ने जहां 57 रन का योगदान दिया। वही, कप्तान धोनी 58 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए।

 

यह भी पढ़े –  TIT vs DOL Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैलेंज, Team News, Playing 11

 

चेन्नई ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी

हालांकि इस मुकाबलें को आखिरी गेंद  पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया। मैच की आखिरी गेंद पर चेन्नई की टीम को 2 रन की दरकार थी।

लेकिन स्टोक्स की इस गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे मिचेल सैंटनर ने शानदार छक्का जड़ कर चेन्नई को जीत दिला दी। चेन्नई की यह इस सीजन की छठी जीत है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article