Published on: Apr 1, 2019 1:38 pm IST|Updated on: Apr 1, 2019 1:52 pm IST
श्रीलंका क्रिकेट को बड़ा झटका लगा गया है. टीम के टेस्ट कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि, बेल के बाद वह तुरंत छूट भी गये. ये मामला रविवार का है. एक रिपोर्ट के अनुसार दिमुथ करूणारत्ने शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे.
जिसके बाद उन्होंने एक तीन पहिया गाड़ी में जोर की टक्कर मार दी. नशे में धुत दिमुथ करूणारत्ने ने खूब शराब पी हुई थी. टक्कर से तीन पहिये वाहन चालक को जोर की चोट लगी. और उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.
#DimuthKarunaratne, 30, was taken into custody following the pre-dawn accident that resulted in the driver of a three-wheel taxi being taken to hospital.https://t.co/WIONl5aFyj— Firstpost Sports (@FirstpostSports) March 31, 2019
#DimuthKarunaratne, 30, was taken into custody following the pre-dawn accident that resulted in the driver of a three-wheel taxi being taken to hospital.https://t.co/WIONl5aFyj
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) March 31, 2019
आपको बता दें, इस घटना के बाद दिमुथ करूणारत्ने को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये हादसा बोरेला क्षेत्र में घटित हुआ. हालांकि, इसके बाद उन्हें जमानत भी मिल गयी. लेकिन, इस मामले से दिमुथ करूणारत्ने को इतनी जल्दी पीछा नहीं छूटने वाला है.
उन्हें इसी हफ्ते कोर्ट में पेश होना है. संभव है कि दिमुथ करूणारत्ने के खिलाफ श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड कारवाई कर सकती है. लेकिन, उससे पहले अदालत के फैसले का इंतजार करना पड़ेगा.
मैच के दौरान चेन्नई को चीयर करते दिखी ये खूबसूरत लड़की, हकीकत जानकर दंग रह जाएंगे आप
बता दें, इस साल दिमुथ करूणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने साउथ अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीती. हालांकि, टीम को लिमिटेड ओवर में मेजबान टीम ने क्लीन स्वीप भी किया.
संभावना जताई जा रही थी कि बोर्ड दिमुथ करूणारत्ने को लिमिटेड ओवर के कप्तान बनाने पर विचार कर रही. दिमुथ करूणारत्ने की इस हरकत के बाद अब बोर्ड कप्तान तो दूर की बात है, कुछ कड़े फैसले ले सकती है.
दिमुथ करूणारत्ने ने श्रीलंका के लिए 60 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान लगभग 36 की औसत से उन्होंने 4074 रन बनाए हैं. आठ शतक और 22 अर्धशतक दिमुथ करूणारत्ने ने जड़े हैं. पिछले साल दिमुथ करूणारत्ने ने 9 टेस्ट मैचों में 743 रन बनाए थे.