DOL vs KTS Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैलेंज 2019, Team News, Playing 11

Published on: Apr 5, 2019 5:44 pm IST|Updated on: Apr 6, 2019 6:07 pm IST

DOL vs KTS Dream11 Team|डॉलफिंस बनाम नाइट्स|DOL vs KTS Match Preview

 

South Afirca में खेली जा रही CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के दूसरे मैच में Dolphins की टीम का सामना Knights से होगा। Dolphins की टीम ने पिछले सीजन टूर्नामेंट में रनअप रही थी। टीम को फाइनल मुकाबलें में Titans के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस दफा ट्राफी को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वही, Knights  की टीम इस सीजन बेहद प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम का हाल में खत्म हुए मोमेंटम वनडे कप में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।

इस दफा ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी डॉलफिंस  की टीम

Dolphins की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन हाल में समाप्त हुई मोमेंटम वनडे कप में बेहद शानदार रहा था। हालांकि टीम को फाइनल मैच में Titans के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Vaughn van Jaarsveld, Sarel Erwee जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है। Saral Erwee और Jaarsveld ने मोमेंटम वनडे कप में ढेरों रन बनाए थें।

वही, गेदबाजी में टीम के पास Prenelan Subrayen, Eathan Bosch जैसे अच्छे गेदबाज है। वही, Phelukwayo और Robert Frylinck के रुप में टीम के पास दो दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है।

 

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी नाइट्स

Knights  की टीम ने पिछले सीजन टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया था। लेकिन टीम अपने प्रदर्शन को पूरे टूर्नामेंट में बरकरार नहीं रख सकी थी। दो बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी Knights की टीम इस सीजन बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

टीम की बल्लेबाजी पर गौर करें तो Rudi Second, Petrus van Biljon, Keegan Petersen जैसे धाकड़ बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। जबकि गेंदबाजी में Ryan McClaren, Eddie Leie, Patrick Kruger के रुप मे टीम के पास टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की कतार है।

 

DOL vs KTS Team News

Knights की टीम ने इस मैच के लिए अंतिम 13 खिलाडियों की घोषणा की है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

DOL vs KTS Playing 11

 

Dolphins Playing 11

विकेटकीपर – Dane Vilas

बल्लेबाज -V v Jaarsveled, M v Wyk, Khaya Zondo, Sarel Erwee

ऑलराउंडर – Andile Phelukwayo, Robbie Frylick, (Doubt : Calvin Savage)

गेंदबाज – Prenelan Subrayen, Okuhle Cele, Eathan Bosch, Kerwin Mungroo

 

Knights Playing 11

विकेटकीपर – R Second

बल्लेबाज – Petrus van Biljon, Andrew Gous, Grant Mokoena

ऑलराउंडर – Ryan MacLaren, Patrick Kruger, A Swanepoel,

गेंदबाज – Eddie Leie, S v Schalkwyk, M Budaza, T Myaka

 

DOL vs KTS SQUAD

Dolphins Squad – Morne van Wyk, Vaughn van Jaarsveld, Robbie Frylinck, Calvin Savage , Prenelan Subrayen, Andile Phehlukwayo, Cody Chetty, Mthokozisi Shezi, Khaya Zondo, Sibonelo Makhanya, Sarel Erwee, Senuran Muthusamy, Lwandiswa Zuma, Okuhle Cele, Eathan Bosch, Smangaliso Nhlebela, Kerwin Mungroo

Knights Squad – Andrew Gous, Patrick Kruger, Petrus van Biljon, Rudi Second, Ryan McLaren, Grant Mokoena,  A Swanpoel, S van Schalkwyk, Corne Dry, Eddie Leie,M Budaza, G Coetsee, T Myaka.

 

यह भी पढ़े –  IPL 2019, CSK vs KXIP : फाफ डू प्लेसिस और धोनी का धमाल, चेन्नई ने पंजाब के सामने रखा 161 का लक्ष्य

 

DOL vs KTS Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dane Vilas सबसे अच्छे विकल्प होगें। Vilas का प्रदर्शन हाल के समय में बेहद शानदार रहा है। ऐसे में वो इस मैच में बढिया पारी खेल सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में V v Jaarsveled, Petrus van Biljon,, Khaya Zondo, Sarel Erwee सबसे अच्छे विकल्प होगें। Jaarsveled ने मोमेंटम कप मे शानदार प्रदर्शन किया था। वही, Petrus van Biljon भी बढिया लय में मौजूद है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andile Phelukwayo, Ryan MacLaren, Patrick Kruger सबसे अच्छे विकल्प होगें। तीनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Eddie Leie, S v Schalkwyk, Prenelan Subrayen, सबसे अच्छे विकल्प होगें। Eddie Leie टी20 के फार्मेट में काफी किफयाती साबित होते है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article