Published on: Feb 26, 2019 9:30 pm IST|Updated on: Feb 26, 2019 11:50 pm IST
इंग्लैड की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरें पर है. जिसमे वह भारत के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेल रही है. इसी बीच इंग्लैंड की लेग स्पिनर सोफी एकलेस्टोन हाथ में चोट के कारण भारत और श्रीलंका के दौर से बाहर हो गई हैं. बता दें की भारतीय महिला टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के 2 मैच में जीत के साथ पहले ही जीत चुकी है.
दरअसल सोफी के हाथ में चोट पहले वनडे मैच के बाद व दूसरे मैच के ट्रेनिंग सेशन के दौरान लगी थी. जिसके बावजूद उन्हें दूसरे वनडे में शामिल किया गया. इससे उनकी चोट बढ़ गयी और अब वो दौरे से बाहर हो गयी है.
बता दें कि सीरीज़ का अंतिम मैच भी मुम्बई के वानखेड़े में 28 फरवरी को खेला जायेगा. जबकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के सभी मैच गुवाहाटी में खेलें जायेंगे.
16 मार्च से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट के टीम मैनेजमेंट ने अभी तक सोफी की जगह पर किसी को टीम में शामिल नहीं किया है.
टी-20 की बात करें तो इंग्लैंड के पास अन्य लेग स्पिनर लिंडले स्मिथ स्क्वैड में मौजूद है. वही श्रीलंका दौरे से पहले की बात करें तो उनकी जगह लौरा मार्श के शामिल होने की सम्भावना है. जिनका नाम भारत दौरे के लिए टीम में शामिल था, मगर शरीर में साइड स्ट्रेन के कारण उन्हें भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों से बाहर रहना पड़ा था.
19 साल की सोफी के अन्तराष्ट्रीय करियर की बात करें तो अभी तक खेले गये 15 वनडे मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज़ है, जबकि 14 रन पर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. जिस दौरान उनका किफायती गेंदबाजी औसत 18 का है.