AT vs SS Dream11 Hindi Prediction, टी20 मुंबई लीग 2019, Team News, Playing 11

Published on: May 24, 2019 10:19 pm IST|Updated on: May 25, 2019 5:43 pm IST

AT vs SS Dream11|आकाश टाइगर्स बनाम सुपरसोनिक्स|AT vs SS Match Preview

 

Mumbai T20 League के दूसरे सेमीफाइनल मैच में SoBo SuperSonics की टीम का आमना सामना Aakash Tigers से होगा। Aakash Tigers की टीम ने अपने आखिरी मैच में Shivaji Park Lions की टीम को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबकि SuperSonics ने पॉइंटस टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ऐसे में दोनो ही टीमों के बीच फाइनल में पंहुचने के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।

 शानदार रहा है सुपरसोनिक्स  का प्रदर्शन

SoBo SuperSonics की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 5 मैचों में से 4 में शानदार जीत की थी, जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Parag Khanapurkar ने इस सीजन बेहद शानदार बल्लेबाजी की है। Parag ने अबतक 5 मैचों में 37 की औसत से 186 रन बनाए है। जबकि Yogesh Takawale ने भी पिछले दो मैचों से बल्ले से अहम योगदान दिया है।

 

लगातार दो जीत से बढा है आकाश टाइगर्स का मनोबल

वही, दूसरी तरफ Aakash Tigers की टीम ने टूर्नामेंट मे लगातार दो जीत दर्ज कर शानदार वापसी की है। टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो Bhavin Thakkar ने आखिरी मैच में 49 गेदों में 65 रनों की पारी खेली थी। जबिक Shams Mulani ने 32 गेंदों में 40 रन बनाए थे।

गेंदबाजी में कप्तान Dhawal Kulkarni ने इस सीजन बेहद किफायती गेंदबाजी की है। जबकि Arjun Tendulkar ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

 

Match Details

Venue – Wankhede Stadium, Mumbai

Date&Time – 25th May 2019, 7:30 PM

 

AT vs SS Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

AT vs SS Playing 11

 

Aakash Tigers Playing 11

विकेटकीपर – D Subramanian

बल्लेबाज -Bhavin Thakkar, Aakarshit Gomel, Yogesh Pawar,

ऑलराउंडर – Arjun Tendulkar, Shams Mulani, Suryansh Shedge,

गेंदबाज – Dhawal Kulkarni (c), Nehal Katakdhond, Sylvester Dsouza, Salman Khan

 

SoBo SuperSonics Playing 11

विकेटकीपर – Yogesh Takawale

बल्लेबाज – ay Gokul Bista  Parag Khanapurkar, Hersh Tank, Japjeet Randhawa

ऑलराउंडर – Dhrumil Matkar, Vaibhav Mali, Rohan Raje, Khizer Dafedar

गेंदबाज – Shashank Atarde, Deepak Shetty

 

AT vs SS SQUAD

Aakash Tigers Squad – Dhawal Kulkarni (c), Kaustubh Pawar, Bhavin Thakkar, D Subramanian (wk), Siddharth Akre, Minad Manjrekar, Shams Mulani, Arjun Tendulkar, Aakarshit Gomel, Ajay Pandey, Suryansh Shedge, Yogesh Pawar, Nehal Katakdhond, Akash Anand (wk), Mehboob Shaikh (wk), Anjdeep Lad, Sylvester Dsouza

SoBo SuperSonics Squad – Yogesh Takawale (wk), Rohan Raje, Badrey Alam, Jay Gokul Bista (c), Dhrumil Matkar, Agni Chopra, Hersh Tank, Japjeet Randhawa, Mansingh Nigade, Tushar Srivastav, Parag Khanapurkar, Sandeep Kunchikor, Shashank Attarde, Vaibhav Mali, Adeeb Usmani (wk), Aatif Shaikh, Akshay Barma, Deepak Shetty, Harsh Tanna, Khizer Dafedar

 

यह भी पढे – ICC CWC 2019 : विश्वकप इतिहास के इन 9 दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में आप शायद ही जानते होंगे

 

AT vs SS Dream11 Team

 

Parag Khanapurkar ने टीम के लिए इस सीजन सबसे अधिक रन बनाए है। वो अबतक 5 मैचों में 37 की औसत से 186 रन बना चुके है। गेंदबाजी में भी 6 विकेट निकाले है।

Hersh Tank ने SuperSonics की तरफ से 5 मैचों में कुल 115 रन बनाए है।

Jay Bista जो की SuperSonics के कप्तान है, उनका बल्ला इस सीजन खामोश रहा है। 5 मैचों में वो कुल 111 रन बना सके है। हालांकि रणजी में उनका प्रदर्शन रहा था। ऐसे में इस बड़े मैच में वो बढिया पारी खेल सकते है।

Deepak Shetty ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए है। वो काफी किफायती भी रहे है।

Rohan Raje ने अबतक 5 मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए है।

Arjun Tendulkar ने अबतक 5 मैचों में कुल 97 रन बनाए है और 5 विकेट अपने नाम किए है।

Shams Mulani ने पिछले दो मैचों में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है। आखिरी मैच में 40 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस सीजन अबतक 5 मैचों में 156 रन कूट चुके है।

 

 

 

 

देखे हमारी खास Spoof Video…

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article