CAN vs USA Dream 11 Hindi Prediction वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2 Team News, Playing 11

Published on: Apr 25, 2019 10:09 am IST|Updated on: Apr 26, 2019 11:52 am IST

CAN vs USA Dream 11 Hindi Prediction | कनाडा बनाम यूएसए 

CAN vs USA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

ICC WCL Division 2

Venue: Wanderers Cricket Ground, Windhoek

Date & Time : 26 April 2019, 1:00 PM IST

CAN vs USA Match Preview

आईसीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीज़न 2 अपने आखिरी पड़ाव में है. सभी टीमों ने चार-चार मुकाबले खेल लिए हैं. अब आखिरी मैच में कनाडा और यूएसए की टीमें आपस में भिड़ेंगी. ये मैच विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

यूएसए को मिला वनडे टीम का दर्जा 

बता दें, इस टूर्नामेंट राउंड रोबिन के आधार पर आयोजित किया गया है. ऐसे में टॉप 2 टीमें सीधे फाइनल का टिकट कटा लेगी. यूएसए की टीम ने चार मुकाबलों में 3 जीत हासिल की है.

जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. चार अंकों के साथ अमेरिकी टीम दूसरे स्थान पर काबिज है. लिहाजा, टीम को वनडे खेलने का दर्जा मिल गया है.

होंग कोंग को यूएसए ने हराया 

गौर हो, पिछले मैच में यूएसए का सामना होंग कोंग से हुआ था. इस मैच में टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया. जेवियर मार्शल ने 100 रनों की पारी खेली. तो, स्टीवन टेलर ने 88 रन बनाए.

निचले ऑर्डर में तिमील पटेल ने महज 12 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. इसके बाद निर्धारित 50 ओवरों में यूएसए ने आठ विकेट खोकर 280 रन बना डाले. जवाब में होंग कोंग की टीम 196 रनों पर ऑलआउट हो गयी. यूएसए को 84 रनों की बड़ी जीत मिली.

कनाडा को आखिरकार मिली जीत 

उधर, कनाडा को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ आखिरकार जीत मिली. लेकिन, कनाडा को इससे ज्यादा फायदा नहीं मिलने वाला. यूएसए और ओमान ने टॉप 2 में रहकर आईसीसी वनडे मैच खेलने का दर्जा पा लिया है.

कनाडा ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेटों से हराया. पापुआ न्यू गिनी के 155 रनों के जवाब में कनाडा ने भी अपने सात विकेट खो दिए. कप्तान डेवी जैकब्स ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. गेंदबाजी में डिलन हेलीगर ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किये.

 

CAN vs USA Team News

कनाडा को पिछले मैच में पहली जीत मिली है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है.

यूएसए बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. चूँकि, टीम ने पहले ही फाइनल में जगह बना ली है. और वनडे टीम का भी दर्जा पा चुका है.

 

CAN vs USA Squad

Canada :

Ruvindu Gunasekera, Hiral Patel, Nitish Kumar, Saad Bin Zafar, Davy Jacobs (c), Nikhil Dutta, Cecil Pervez, Bhavindu Adhihetty, Navneet Dhaliwal, Dillon Heyliger, Srimantha Wijeratne (wk), Ravinderpal Singh, Rodrigo Thomas, Romesh Eranga, Varun Sehdev

 

CC vs TIT Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैंलेंज 2019

 

United States of America :

Xavier Marshall, Steven Taylor, Saurabh Netravalkar (c), Ali Khan, Timil Patel, Jaskaran Malhotra, Elmore Hutchinson, Hayden Walsh, Nosthush Kenjige, Aaron Jones, Jannisar Khan, Monank Patel, Roy Silva, Jasdeep Singh, Karima Gore

 

 

CAN vs USA Playing 11

Canada :

विकेटकीपर: Davy Jacobs

बल्लेबाज : R Thomas, N Dhaliwal, R Gunasekera,  B Adhihetty

ऑलराउंडर : Nitish Kumar, Ravinderpal Singh

गेंदबाज : Nikhil Dutta, D Heyliger, S Bin Zafar, R Eranga

 

USA :

विकेटकीपर: J Malhotra

बल्लेबाज: X Marshall, Monak Patel, Aaron Jones, 

ऑलराउंडर: H Walsh, S Taylor, Timil Patel

गेंदबाज: S Netravalker, Karima Gore, Ali Khan

 

CAN vs USA Dream 11 Fantasy Tips

1) Davy Jacobs ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी.
2) D Heyliger ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किये.
3) R Eranga टीम के स्ट्राइक बॉलर हैं. Nikhil Dutta और एरंगा ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किये थे.

USA :

1) जेवियर मार्शल ने होंग कोंग के खिलाफ 100 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.
2) स्टीवन टेलर ने 88 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
3) आरोन जोंस ने तीन पारियों में शतक के साथ 121 रन बना चुके हैं.
4) चार मैचों में अली खान ने 13 विकेट निकाले हैं.
5) Karima Gore ने सात विकेट हासिल किये हैं.
6) S Netravalkar ने चार मैचों में चार विकेट चटकाए हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article