CC vs HL Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैंलेंज 2019, Team News,Playing 11

Published on: Apr 6, 2019 2:54 pm IST|Updated on: Apr 7, 2019 1:39 pm IST

CC vs HL Dream11 Team|केप कोबराज बनाम लायंस|CC vs HL Match Preview

 

CSA T20 Challenge के तीसरे मुकाबलें में Cape Cobras की टीम का सामना Lions से होगा। Cape Cobras की टीम ने आखिरी सीजन सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वही, Lions का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद निराशाजनक रहा था। ऐसे में इस सीजन टीम बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। जबकि Cape Cobras की टीम इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी।

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी लायंस

Lions की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन हाल में समाप्त हुए मोमेंटम वनडे कप में बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ने पॉइंटस टेबल में आखिरी स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया था। हालांकि Lions की टीम इस नए टूर्नामेंट और नए फॉर्मेट में जरुर बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरना चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Temba Bavuma, Beuran Hendricks, Reezza Hendricks, Rassie der Dussen के रुप मे टीम के पास बेहद दमदार बल्लेबाज मौजूद है। जो किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकते है। Wiaan Mulder, Dwaine Pretorius, Kagiso Rapulana के रुप मे टीम के पास शानदार ऑलराउंडर की भरमार है।

 

संतुलित नजर आती है केप कोबराज की टीम

Cape Cobras की टीम इस सीजन काफी संतुलित नजर आ रही है। पिछले सीजन टीम ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Kyle Verreynne, Janeman Malan, David Bedingham जैसे शानदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है।

Verreynne का हाल में प्रदर्शन भी बेहद दमदार रहा है। वही, गेंदबाजी में Dane Piedt, Dane Paterson, Tladi Bokako के रुप में टीम की गेंदबाजी भी काफी संतुलित नजर आती है। ऐसे में टीम की जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी।

Match Details

Venue – The Wanderers Stadium, Johannesburg

Date&Time – 7th April, 6:00 PM

 

CC vs HL Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

CC vs HL Playing 11

 

Cape Cobras Playing 11

विकेटकीपर – K Verreynne

बल्लेबाज – David Bedingham, Hashim Amla, Janeman Malan,

ऑलराउंडर – George Linde, Vernon Philander, Jason Smith

गेंदबाज – Dane Paterson, R Kleinveldt, A Mnyaka

 

Lions Playing 11

विकेटकीपर – Nicky van den Bergh

बल्लेबाज – R v der Dussen, Temba Bavuma, Reeza Hendricks, Ryan Rickelton

ऑलराउंडर – Dwaine Pretorius, Wiaan Mulder, (Doubt 😀 Potgieter)

गेंदबाज – Beuran Hedricks, Bjorn Fortuin, Nandre Burger, (Doubt : A Phangiso)

 

यह भी पढे –  IPL 2019, SRH vs MI : टक्कर के इस मुकाबले में इन 3 खिलाड़ियों को बना सकते हैं अपनी Dream 11 Team का कप्तान

 

CC vs HL SQUAD

Cape Cobras Squad – Hashim Amla,  David Bedingham, Tladi Bokako,Simon Khomari, Kleinveldt, George Linde, Janeman Malan,Aviwe Mgijima, Mnyaka, DanePaterson,  Vernon Philander,Jason Smith,  Kyle Verreynne, Lizaad Williams

Lions Squad –  Temba Bavuma , Rassie van der Dussen, Nandre Burger, Bjorn Fortuin, Beuran Hendricks, Dominic Hendricks, Reeza Hendricks, Wihan Lubbe, Mangaliso Mosehle, Wiaan Mulder, Aaron Phangiso, Nono Pongolo, Delano Potgieter, Dwaine Pretorius, Migael Pretorius, Kagiso Rapulana, Ryan Rickelton, Malusi Siboto, Nicky van den Bergh.

 

CC vs HL Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर K Verreynne सबसे अच्छे विकल्प होगें। Verreynne इस समय बेहद शानदार फॉर्म से गुजर रहे है। ऐसे में वो इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में R v der Dussen, Reeza Hendricks, David Bedingham, Janeman Malan सबसे अच्छे विकल्प होगें। R v der Duseen ने हाल में काफी रन बनाए है। जबकि Reeza Hendricks इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Dwaine Pretorius, Wiaan Mulder, George Linde सबसे अच्छे विकल्प होगें। तीनो ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनोे से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Dane Paterson R Kleinveldt, Beuran Hendricks, सबसे बेहतर ऑप्शन होगे। Hendricks ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उनका हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article