Published on: Dec 26, 2018 1:39 pm IST|Updated on: Jan 29, 2019 2:55 pm IST
CD vs NK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue: Bay Oval Stadium
Time-Table: 27 Dec 2018, 11:30 AM IST
सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट में कल नॉदर्न नाइट्स का मुकाबला सेंट्रल स्टैग्स से होने वाला है. ये पहला मौका होगा फोर्ड ट्रॉफी के बाद जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. मैच बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें, ये सेंट्रल स्टैग्स का टूर्नामेंट में पहला मैच भी है.
हालांकि, नॉदर्न नाइट्स ने एक मैच खेल लिए हैं. वेलिंगटन के खिलाफ टीम का मुकाबला हुआ था. जहाँ डीन ब्राउनी की अगुवाई में नॉदर्न नाइट्स ने वेलिंगटन को 45 रनों से हराया. इस मैच में कप्तान डीन ब्राउनी ने 46 गेंदों पर 10 चौके और छह छक्कों की मदद से 99 रन बनाए.
अनलकी रहे कि जेम्स नीशम ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. वरना पहले मैच में ही वह शतक जड़ देते. इसके अलावा विकेटकीपर टिम सीफर्ट ने 46 रन बनाए. निचले ऑर्डर में डेरिल मिचेल के बल्ले से 29 तो सैंटनर ने 13 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया.
जवाब में वेलिंगटन की पूरी टीम 170 रनों पर ही सिमट गयी. नॉदर्न टीम की तरफ से एंटन डेविच ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये. ईश सोढ़ी और डेरिल मिचेल को दो-दो विकेट मिले. स्कॉट महंगे साबित हुए. 58 रन उन्होंने लुटा दिए. खैर, टूर्नामेंट का ये पहला मैच था. और नाइट्स की टीम ने इसे अच्छे से अपने नाम किया.
दूसरी ओर. सेंट्रल स्टैग्स के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला. फोर्ड ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. स्टार खिलाड़ी के बाहर होने की वजह से टीम कमजोर पड़ गयी थी.
लेकिन, अब डग ब्रेसवेल, जोश क्लार्कसन, डेन क्लीवर विल यंग जैसे स्टार बल्लेबाज लौट आए हैं. और खेलने के लिए [पूरे सीजन उपलब्ध भी हैं. गेंदबाजी में सेठ रेंस और बेन व्हीलर से ख़ासा उम्मीदें होंगी.
नॉदर्न नाइट्स में Corey Anderson को जगह मिली है.
Central Districts:
Tom Bruce (c), Doug Bracewell, Josh Clarkson, Dane Cleaver (w), Christian Leopard, Willem Ludick, Felix Murray, Kieran Noema-Barnett, Seth Rance, Blair Tickner, Ben Wheeler, George Worker, Will Young.
Northern Knights:
Dean Brownlie (c), Peter Bocock, Anton Devcich, Daniel Flynn, Zak Gibson, Brett Hampton, Scott Kuggeleijn, Daryl Mitchell, Brett Randell, Mitchell Santner, Tim Seifert, Ish Sodhi, Corey Anderson.
विकेटकीपर : Dane Cleaver
बल्लेबाज : J Clarkson, Christian Leopard, Tom Bruce (c), Will Young,
ऑलराउंडर : Doug Bracewell, George Worker,Kieran Noema Barnett,
गेंदबाज : Seth Rance, Ben Wheeler, Felix Murray, Blair Tickner,
Northern Knights
विकेटकीपर : T Siefert
बल्लेबाज : Dean Brownlie (c), Daniel Flynn,Daryl Mitchell,(Doubt: Corey Anderson)
ऑलराउंडर : Anton Devcich, Mitchell Santner, Brett Hampton
गेंदबाज : Brett Randell, Ish Sodhi (doubt : Scott Kuggeleijn)
विकेटकीपर : DA Cleaver को आप टीम में रख सकते हैं. क्लीवर का बल्ला घरेलू टूर्नामेंट में इस साल खूब चला है. मिडिल आर्डर बल्लेबाज हैं. और लम्बी पारी खेलते हैं.
बल्लेबाज : Dean Brownie ने पहले मैच में 99 रनों की पारी खेली थी. Tom Bruce और Will Young दो बेहतरीन बल्लेबाज से आप रन की उम्मीद लगा सकते हैं. Daryl Mitchell भी आपकी टीम के लिए फायदेमंद होंगे।
ऑलराउंडर : Anton Devich ने पिछले मैच में चार विकेट झटके थे. इसके अलावा Brett Hampton को तो जरूर लें. नीचे बल्लेबाजी के लिए आते हैं और खूब रन बटोरते हैं. Mitchell Santner बेस्ट हैं.
गेंदबाजी : Seth Rance का ये पहला मैच होगा। न्यूजीलैंड ए के लिए उन्होंने हाल ही में काफी मैच खेले हैं. Ish Sodhi और Brett Randell को चुना जा सकता है.
MR-W vs SS-W Dream 11 विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11