CH-W vs HK-W Dream11 Hindi Prediction, एशिया क्वालीफायर, Team News, Playing 11

Published on: Feb 18, 2019 3:43 pm IST|Updated on: Feb 18, 2019 4:20 pm IST

CH-W vs HK-W Dream11 Team|चाइना विमेंस बनाम हॉग कॉग विमेंस

CH-W vs HK-W Dream11|Who Will Win Today Match

Bangkok February 19 at 8:30 AM

 

 

CH-W vs HK-W Match Preview

Icc World Cup Qualifier के चौथे मैच में China की टीम का सामना Hong Kong की टीम से होगा। China को अपने पहले मैच में Thailand के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वही, Hong Kong की टीम को UAE की टीम ने पहले मैच में धूल चटाई थी। ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच को जीत कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी।

 

बल्लेबाजी चाइना की चिंता

China की बात की जाए तो टीम को अपने पहले मैच में Thailand के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बारिश से प्रभावित 8 ओवर के मैच में टीम महज 32 रन ही बना सकी थी। जिसको Thailand की टीम ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया था। ऐसे में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाजी पहले मैच में पूरी तरह से विफल रही थी। पूरी टीम में महज एक ही बल्लेबाज ही ढ़हाई का आंकड़ा पार सकी थी। जबकि दो बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सकें थें। वही, गेंदबाजी में Wu Juan ने शानदार गेदबाजी करते हुए 2 ओवर में महज 6 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

हॉग कॉग को पहली जीत की तलाश

वही, दूसरी तरफ Hong Kong की टीम को अपने पहले मैच में UAE के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पहले मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। ऐसे में इस मैच में टीम अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Chan Ka Man ने अपने चार ओवर में महज 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। वही, Titmuss ने भी बढ़िया गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए थें।

 

CH-W vs HK-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

CH-W vs HK-W Playing 11

 

China Women Playing 11

विकेटकीपर – Z Chan

बल्लेबाज – Zhang Mei, C Zhou, Zheng Lilli, H Zhuo, , Fengfeng Song  (Doubt : Z Caiyun)

ऑलराउंडर – H Lilli

गेंदबाज – Wu Juan, Wang Meng, Zhang Xiangxue, L Jie

 

Hong Kong Women Playing 11

विकेटकीपर – J Davies

बल्लेबाज – Bella Poon, Y Daswani,

ऑलराउंडर – K Chan, B Chan, J Titmuss, (Doubt : YS To)

गेंदबाज – M Hill, M Lamplough, Ruchitha Venkatesh, (Doubt : M Bibi)

 

CH-W vs HK-W SQUAD

China Women Squad  – Huang Zhuo (C) , Li Haoyue, Zhang Xiangxue, Zhang Chan, Zhang Yanglin, Wang Meng, Wu Juan, Liu Jie, Zheng Lili, Zhou Caiyun, Chen Yue, Song Fengfeng, Zhang Mei, Han Lili.

Hong Kong Women Squad – Mariko Hill (C),  Ka Ying Chan, Jenefer Davies, Yee Shan To, Yasmin Daswani, Bella Bo Yee Poon, Ruchitha Venkatesh, Hung Ying Ho, Ka Man Chan, Jamine Titmuss, Marina Lamplough, Mehreen Yousaf, Mei Wei Siu, Maryam Bibi.

 

CH-W vs HK-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेेटकीपर के तौर पर J Davies सबसे अच्छी विकल्प होगी। Davies के पास बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Huang Zhou, Zhang Mei, Bella Poon, Y Daswani सबसे अच्छी चॉइस होगी। Huang Zhou अपना दिन होने पर मैच का रुख अकेले दम पर पलट सकती है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Kary Chan, Betty Chain, J Titmuss सबसे अच्छी विकल्प होगी। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकती है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mariko Hill, Marina Lamplough, Wu Juaan, Zhang सबसे अच्छी विकल्प रहेंगी। Wu Juaan ने पिछले मैच में शानदार गेदबाजी की थी।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article