Published on: Apr 19, 2019 11:20 pm IST|Updated on: Apr 20, 2019 1:51 pm IST
IPL के 37वें मुकाबलें में Delhi Capitals की टीम का सामना Kings Xi Punjab से होगा। Delhi Capitals की टीम को अपने आखिरी मैच में Mumbai Indians के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जबकि Kings Xi Punjab ने Rajasthan Royals को आखिरी मैच में 4 विकेट से मात दी थी। ऐसे में Punjab की टीम अपनी जीत की लय को इस मैच में भी कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वही, लगातार तीन जीत के बाद हार का सामना करने वाली Delhi Capitals की टीम जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी।
Delhi Capitals की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने अबतक खेले 9 मैचों में से 5 में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
आखिरी मैच में Delhi की टीम को Mumbai के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। Mumbai के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तो की तरह बिखेर गयी थी। ऐसे में इस मैच में टीम अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
Delhi की गेंदबाजी पिछले मैच में बिलुकल बेअसर नजर आयी थी। टीम के स्ट्राइक गेंदबाज Kagiso Rabada ने पिछले मैच में चार ओवर में 38 रन लुटाए थें। जबकि Chris Morris ने भी पिछले मैच में 3 ओवर में 39 रन दिए थें।
Kings Xi Punjab की टीम ने अपने आखिरी मैच में Rajasthan Royals को 12 रनों से मात दी थी। Punjab की टीम ने इस सीजन अबतक 9 मैच खेले है, जिसमे टीम को 5 में जीत मिली है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो KL Rahul, Chris Gayle इस सीजन बेहद दमदार फॉर्म में नजर आए है। लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके है।
फिरोजशाह कोटला की पिच से पिछले मैच में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी। ऐसे में इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है।
दोनों ही टीमे 13 दफा एक दूसरे के आमने सामने आई है। जिसमे 14 बार जीत Kings Xi Punjab को जीत मिली है। जबकि 9 मैचों में Delhi की टीम ने जीत दर्ज की है।
Kings XI Punjab इस मैच में Moises Henriques को मौका दे सकती हैै। वो Nicholas Pooran के स्थान पर टीम में आ सकते है।
Keemo Paul की जगह Delhi की टीम Sandeep Lamichhane को आजमा सकती है।
टीम न्यूज जानने के लिए जुडे रहिए।
Delhi Capitals Playing 11
विकेटकीपर: R Pant
बल्लेबाज: S Dhawan, C Munro, P Shaw , S Iyer
ऑलराउंडर: C Morris, A Patel, (Doubt : K Paul)
गेंदबाज: K Rabada, A Mishra, I Sharma
Kings Xi Punjab Playing 11
विकेटकीपर : Kl Rahul
बल्लेबाज : Mayank Agarwal, Chris Gayle, D Miller, Mandeep Singh, (Doubt : N Pooran)
ऑलराउंडर : R Ashwin, (Doubt : Moises Henriques,)
गेंदबाज : , M Shami, ,M Ashwin Mujeeb ur Rahman,
Delhi Capitals Squad – Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Amit Mishra, Colin Ingram, Colin Munro, Jalaj Saxena, Trent Boult, Chris Morris, Hanuma Vihari, Bandaru Ayyappa, Axar Patel, Ankush Bains, Shreyas Iyer (c), Kagiso Rabada, Rahul Tewatia, Avesh Khan, Jagadeesha Suchith, Nathu Singh, Rishabh Pant, Sandeep Lamichhane, Keemo Paul, Prithvi Shaw, Manjot Kalra, Sherfane Rutherford
Kings Xi Punjab Squad – Chris Gayle, Moises Henriques, Ravichandran Ashwin (c), Mayank Agarwal, Mandeep Singh, David Miller, Mohammed Shami, Karun Nair, Lokesh Rahul, Murugan Ashwin, Ankit Rajpoot, Nicholas Pooran, Sarfaraz Khan, Hardus Viljoen, Andrew Tye, Sam Curran, Mujeeb Ur Rahman, Agnivesh Ayachi, Darshan Nalkande, Varun Chakravarthy, Arshdeep Singh, Simran Singh, Harpreet Brar
यह भी पढ़े – KKR vs RCB Dream11 Grand League Team | Kolkata vs Bangalore IPL 2019
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Kl Rahul बेहतर विकल्प होंगे। Rahul ने इस सीजन 9 मैैचों में 64 की एवरेज से 387 रन बनाए है। ऐसे में वो इस मैच में भी बढिया पारी खेल सकते है। जबकि Delhi के खिलाफ Rahul का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Gayle, David Miller, Shreyas Iyer, Shikhar Dhawan सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Chris Gayle इस सीजन 8 मैचों में 50.28 की एवरेज से 352 बना चुके है। जबकि Delhi के कप्तान Shreyas Iyer भी इस सीजन अच्छी लय में नजर आए है। Shreyas ने 9 मैचों में 269 रन बनाए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Chris Morris, M Ashwin, Axar Patel सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Chris Morris इस सीजन 7 मैचों में 11 विकेट चटका चुके है। जबकि Punjab के खिलाफ हुए पिछले मैच में Morris ने 3 विकेट अपने नाम किए थें। Ashwin ने भी 9 मैचों में 11 विकेट झटके है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Mohammad Shami, Kagiso Rabada, I Sharma, M Ashwin सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Mohammad Shami इस सीजन 9 मैचोंं में कुल 12 विकेट चटका चुके है। जबकि Kagiso Rabada ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए है। Rabada अबतक 9 मैचों में कुल 19 विकेट ले चुके है।