DC vs RR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News,Playing 11

Published on: May 3, 2019 11:11 pm IST|Updated on: May 3, 2019 5:36 pm IST

DC vs RR Dream11|दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स|DC vs RR Match Preview

 

IPL के 53वें मैच में प्लेऑफ में पहुंच चुकी Delhi Capitals की टीम की भिड़त Rajasthan Royals से होगी। Royal Challengers Bangalore के खिलाफ मुकाबला बेनतीजा होने के बाद Rajasthan की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम हो गई है। हालांकि इस मैच को जीतकर टीम टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से जरुर करना चाहेंगी। वही, Delhi Capitals पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है। ऐसें में वो अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।

 

दिल्ली कटा चुकी है प्लेऑफ का टिकट

Delhi Capitals की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 13 मैचों में से 8 में जीत दर्ज कर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में है।

आखिरी चार मैचों में Dhawan ने 56, 54,50,19 बनाए है। जबकि कोटला के मैदान पर पिछले दोनों ही मैचों में गब्बर ने अर्धशतक जड़ा है। वही, कप्तान Shreyas Iyer भी कोटला के मैदान पर आखिरी मैच में 52 रनों की पारी खेली थी। जबकि वो इस सीजन 13 मैचों में कुल 35 की औसत से 427 बना चुके है।

वही, गेंदबाजी में Delhi Capitals के लिए सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने वाले Kagiso Rabada चोट के चलते बाकी मैचों के लिए बाहर हो गए है। Chris Morris इस सीजन 9 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके है।

राजस्थान के लिए अंसभव सी राह

Rajasthan Royals के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। टीम का आखिरी मैच में Bangalore के खिलाफ बारिश के चलते धूल गया था।

टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Ajinkya Rahane ने इस सीजन 13 मैचों में कुल 391 रन बनाए है। जबकि कोटला के मैदान पर उनका औसत 65 के ऊपर का रहा है। यही नहीं हुई पहली भिड़त में Rahane ने शानदार 105 रनों की पारी भी खेली थी।

गेंदबाजी में Shreyas Gopal ने कुल 13 मैचों में 7.40 की इकॉनमी से 18 विकेट अपने नाम किए है। इस सीजन हुई पहले मैच में Delhi Capitals के बल्लेबाजों ने Gopal की जमकर पिटाई की थी।

 

पिच कंडिशन

कोटला कि पिच इस सीजन स्पिन गेंदबाजों को मदद करती नजर आई है। गेंद बल्ले पर रुक कर आई है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा है।

 

DC vs RR Head to Head

दोनों ही टीम 19 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। जिसमे 11 बार जीत Rajasthan Royals को मिली है। जबकि Delhi की टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है।

इस सीजन हुई भिड़त में Delhi Capitals की टीम ने Rajasthan Royals को 6 विकेट से मात दी थी।

 

यह भी पढ़े –  KXIP vs KKR IPL 2019 Preview: Kings meet knights as existence at stake

 

DC vs RR Team News

Kagiso Rabada चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।

Rajasthan Royals के लिए इस मैच में Steve Smith, Ben Stokes, Jofra Archerउपलब्ध नहीं होंगे। तीनों ही खिलाड़ी अपने देश लौट गए है।

Chennai के खिलाफ Delhi की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई थी। ऐसे में टीम बल्लेबाजी क्रम में एक दो बड़े बदलाव कर सकती है।

Colin Ingram की जगह टीम Colin Munro को आजमा सकती है।

 

DC vs RR Playing 11

 

Delhi Capitals Playing 11

विकेटकीपर: R Pant

बल्लेबाज: S Dhawan, C Ingram, P Shaw , S Iyer, S Rutherford

ऑलराउंडर: A Patel, Chris Morris/Keemo Paul

गेंदबाज: T Boult, A Mishra, J Suchith

 

 Rajasthan Royals Playing 11

विकेटकीपर – Sanju Samson

बल्लेबाज -Ajinkya Rahane, Ashton Turner, Liam Livingstone,

ऑलराउंडर -Riyan Parag, Stuart Binny, K Gowtham

गेंदबाज – Oshane Thomas, J Unadkat, S Gopal

DC vs RR SQUAD

Delhi Capitals Squad – Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Amit Mishra, Colin Ingram, Colin Munro, Jalaj Saxena, Trent Boult, Chris Morris, Hanuma Vihari, Bandaru Ayyappa, Axar Patel, Ankush Bains, Shreyas Iyer (c), Kagiso Rabada, Rahul Tewatia, Avesh Khan, Jagadeesha Suchith, Nathu Singh, Rishabh Pant (wk), Sandeep Lamichhane, Keemo Paul, Prithvi Shaw, Manjot Kalra, Sherfane Rutherford

Rajasthan Royals Squad –   Ajinkya Rahane (c), Dhawal Kulkarni, Stuart Binny, Steven Smith, Varun Aaron, Jaydev Unadkat, Sanju Samson (wk), Manan Vohra, Prashant Chopra, Ashton Turner, Ish Sodhi, Krishnappa Gowtham, Rahul Tripathi, Shreyas Gopal, Liam Livingstone, Shashank Singh, Mahipal Lomror, Shubham Ranjane, Oshane Thomas, Riyan Parag, Aryaman Birla, Sudhesan Midhun

 

यह भी पढ़े –  लगभग एक साल बाद नेशनल टीम से जुड़े डेविड वॉर्नर,प्रैक्टिस सेशन से स्टीव स्मिथ रहे गायब, जानें वजह

DC vs RR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Rishabh Pant सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Pant ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी तीन पारियों में 20,69,78 रनों की पारी खेली है। इस सीजन हुए मैच में Pant ने 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Ajinkya Rahane, Shreyas Iyer, Shikhar Dhawan, सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Ajinkya Rahane ने इस कोटला के मैदान पर 65 की औसत से 457 रन बनाए है। जबकि Shikhar Dhawan ने इस मैदान पर पिछले दो मैचों में 54 और 50 रन की पारी खेली है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Riyan Parag, Stuart Binny, Axar Patel सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Axar Patel ने 11 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए है। जबकि वो बल्ले से भी आखिरी के ओवरों में प्रभावशाली रहे है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Shreyas Gopal, Trent Boult, Amit Mishra, Oshane Thomas सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Amit Mishra ने ने 8 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए है। लेकिन कोटला के मैदान पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। जबकि Shreyas Gopal इस सीजन 13 मैचों में कुल 18 विकेट चटका चुके है।

 

 

 

Spoof Video के जरिए जाने टीम इंडिया के विश्व कप के सिलेक्शन की कहानी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article