Published on: Dec 14, 2018 12:37 pm IST|Updated on: Jan 12, 2019 3:38 pm IST
HB-W vs SS-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2018-19
Match Details:
Venue: Bellerive Oval, Hobart
Time-Table: 15 Dec 2018,1:30 PM IST
बिग बैश लीग में कल टॉप पर काबिज सिडनी सिक्सर्स का मुकाबला होबार्ट हरिकेंस से होगा. मैच का आयोजन होबार्ट में ही होगा. लिहाजा, इस मैच में होबार्ट को घरेलू सपोर्ट मिलेगा. वहीं, दो बार की बिग बैश लीग चैंपियन सिडनी सिक्सर्स टीम पहला मैच भले ही हार गयी थी.
लेकिन, इसके बाद एलिस पेरी की अगुवाई में टीम जीत के ट्रैक पर लौट गयी. और इस जीत की सबसे बड़ी वजह खुद एलिस पेरी हैं. पहले मैच में फिफ्टी लगाने के बाद पेरी ने दूसरे मैच में शतक ठोक दिया.
Happy Friday, folks! ?While we wait for the action to get back underway tomorrow, take a look at the best bits of Ellyse Perry's match-winning century! ? #WBBL04 #WATCHME pic.twitter.com/I6nkTulzxs— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) December 14, 2018
Happy Friday, folks! ?
While we wait for the action to get back underway tomorrow, take a look at the best bits of Ellyse Perry's match-winning century! ? #WBBL04 #WATCHME pic.twitter.com/I6nkTulzxs
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) December 14, 2018
इसके बाद तीसरे मैच में पेरी के बल्ले से नाबाद 74 रनों की पारी निकली. सिडनी थंडर और पर्थ स्कोर्चर्स को हराने के बाद अब सिक्सर्स की नजरें होबार्ट के खिलाफ होने वाले इस मैच पर होंगी.
दूसरी ओर, होबार्ट हरिकेंस की शुरूआत ठीक नहीं रही. पहले मैच में ही पर्थ की टीम ने होबार्ट हरिकेंस को छह विकेटों से रौंद डाला. इसके बाद दूसरे मैच में भी टीम को मेलबर्न स्टार्स ने पांच विकेटों से हराया. तीसरे मैच में किसी तरह टीम ने खुद को संभाला और मेलबर्न स्टार्स को 72 रनों के बड़े अंतर से हराया.
इस मैच में स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों पर 69 तो हेली मैथ्यूज ने 30 गेंदों पर 42 रन बनाए. निचले ऑर्डर में हीथर नाईट और कॉर्नी हॉल ने 23-23 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में हीथर नाईट लगातार कमाल कर रही हैं. तीन विकेट चटकाए थे.
जबकि मेग फिलिप्स और वेरोनिका को भी 2-2 विकेट मिले थे. कुल मिलाकर, एक बेहतरीन वापसी कही जा सकती है. लेकिन, देखने वाली बात होगी कि सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ होबार्ट हरिकेंस का प्रदर्शन कैसा रहता है?
Sydney Sixers:
Sarah Aley को टीम में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह Carly leeson और Tahila Wilson का चयन हुआ है.
Hobart Hurricanes:
Mikayla Hinkley को साइन किया है. उन्हें चोटिल Emma Thompson की जगह लाया गया है.
Hayley Matthews इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गयी हैं.
Ashley Day अगर प्लेइंग इलेवन में सेलेक्ट होती हैं. तो वह बिग बैश लीग में डेब्यू करेंगी.
Alex Hartley इस मैच में खेलती नजर आएंगी.
Hobart Hurricanes Women Squad:
Heather Knight, Smriti Mandhana, Alex Hartley, Katelyn Fryett, Corinne Hall, Stefanie Daffara, Brooke Hepburn, Sasha Moloney, Veronica Pyke, Meg Phillips, Georgia Redmayne, Erin Fazackerley, Rhiann O Donnell, Ashley Day, Mikayla Hinkley
Sydney Sixers Women Squad:
Alyssa Healy, Ellyse Perry (c), Sara McGlashan, Marizanne Kapp, Dane van Niekerk, Lauren Cheatle, Ashleigh Gardner, Carly Leeson, Lauren Smith, Erin Burns, Stella Campbell, Hayley Silver-holmes, Tahila Wilson
विकेटकीपर : G Redmayne
बल्लेबाज : Stefanie Daffara, Smriti Mandhana, Heather Knight, Erin Fazackerley, Mikayla Hinkley
ऑलराउंडर : Sasha Moloney, Meg Philips
गेंदबाज : R O’Donnell, Alex Hartley, B Hepburn
विकेटकीपर : A Healy
बल्लेबाज : Erin Burns, Sara McGlashan
ऑलराउंडर : Ellyse Perry, A Gardner, Dan Van Niekerk, Hayley Holmes
गेंदबाज : Marizanne Kapp, Lauren Smith, Lauren Cheatle, Carly Leeson (Doubt: Tahila Wilson)
विकेटकीपर : A Healy अब तक अपने फॉर्म में नहीं दिखी हैं. हालांकि, पहले मैच में हिली ने जरूर 67 रनों की पारी खेली थी.
बल्लेबाज : Erin Burns ने पिछले मैच में 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. Sara Mcglashan दूसरी बल्लेबाज होंगी. जिनको टीम में लेना सही रहेगा. जबकि होबार्ट की तरफ से बिना शक के H Knight और S mandhana इस फैंटसी टीम की हिस्सा होंगी. मंधाना ने पिछले मैच में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हीथर नाईट दो मैचों में 105 रन ठोक चुकी हैं.
ऑलराउंडर : Ellyse Perry टूर्नामेंट में इस समय लीडिंग रन स्कोरर हैं. पेरी ने एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 234 रन बनाए हैं. तीन विकेट भी उनके नाम है. Dan V Niekerk दुसरी ऑलराउंडर होंगी. निकर्क को बल्लेबाजी करने का मौका ज्यादा नहीं मिला है. लेकिन, विकेट उन्होंने चार लिए हैं. Meg Phillips ने संयुक्त रूप से तीन मैचों में सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल की है.
गेंदबाज : M Kapp पहली पसंद होंगी. सिक्सर्स की मुख्य गेंदबाज हैं. जबकि युवा तेज गेंदबाज Lauren cheatle ने पिछले मैच में 15 रन देकर दो विकेट हासिल की थीं. उधर, B Hepburn भी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं. तीन विकेट ले चुकी हैं.
विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका