HBH vs MLR Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 6, 2019 4:48 pm IST|Updated on: Jan 6, 2019 4:48 pm IST

HBH vs MLR Dream11 Team|होबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स

HBH vs MLR Dream11|Who Will Win Today Match

Melbourne January 07 at 1:45 AM

 

 

HBH vs MLR Match Preview

Big Bash League के आठवें सीजन में अबतक अपराजित रही Hobart Hurricanes की टीम की अगली भिड़त Melbourne Renegades से होगी। Hobart की टीम ने अबतक खेलें अपने पाचों मैच में जीत दर्ज की है। वही Melbourne Renegades की टीम को अपने आखिरी मैच में Adelaide Strikers के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

जीत के रथ पर सवार होबार्ट हरिकेंस

Hobart Hurricanes की टीम की बात की जाए तो टीम इस सीजन बेहद मजबूत नजर आयी है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने पांच मैचों में जीत दर्ज की है। टीम की सबसे बड़ी ताकत टीम का टॉप ऑर्डर का शानदार प्रदर्शन रहा है।

Matthew Wade, D’Archy Short ने हर मैच में टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। वही Alex Doolan, McDernott, George Bailey ने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है।

वही गेंदबाजी में James Faulkner, Jofra Archer ने टीम को शुरुआती विकेट दिलाए है। पिछले मैच में Botha ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे।

 

मेलबर्न को जीत की जरुरत

Melbourne Renegades की टीम ने सीजन की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन पिछले मैचों में टीम अपनी लय से भटकी नजर आयी है। टीम ने  इस सीजन खेलें अपने 5 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है।

जबकि 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम का बल्लेबाजी पिछले कुछ मैचों में लगातार फ्लॉप रही है। खासतौर पर टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने टीम को बेहद निराश किया है।

 

HBH vs MLR Team News

Aaron Finch की टीम में वापसी हुई है। उनको Joe Mennie की जगह टीम में शामिल किया गया है।

 

HBH vs MLR Playing 11

 

Hobart Hurricanes Playing 11

विकेटकीपर – Matthew Wade

बल्लेबाज – D’Archy Short, George Bailey, Ben McDernott, Alex Doolan

ऑलराउंडर – James Faulkner, Johan Botha, Simon Milenko

गेंदबाज – Jofra Archer ,Clive Rose , Riley Meredith

 

Melbourne Renegades Playing 11

विकेटकीपर – Sam Harper

बल्लेबाज – Aaron Finch, Tom Cooper, Mackenzie Harvey(Doubt : Cameron White)

ऑलराउंडर – Daniel Christian, Mohammad Nabi, Jack Wildermuth (Doubt : Beau Webster)

गेंदबाज – Kane Richardson, Cameron Boyce, Usman Khan Shinwari

 

HBH vs MLR SQUAD

Hobart Hurricanes Squad – Matthew Wade(c), Jofra Archer, George Bailey, Johan Botha, Alex Doolan, Jake Doran, James Faulkner, Ben McDernott, Riley Meredith, Simon Milenko, David Moddy, Clive Rose, D’Archy Short.

Melbourne Renegades Squad  – Tom Cooper, Aaron Finch (c), Dan Christian, Cameron Boyce, Beau Webstar, Sam Harper, Mackenzie Harvey, Kane Richardson, Mohammad Nabi, Jon Holland, Usman Khan Shinwari, , Cameron White, Jack Wildermuth.

 

HBH vs MLR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Matthew Wade सबसे अच्छे विकल्प होगें. Wade ने इस सीजन अबतक शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में D’Archy Short, Alex Doolan, Ben McDernott, Aaron Finch, Tom Cooper सबसे अच्छे विकल्प होगें। D’Archy Short ने हर सीजन की तरह इस सीजन बेहद शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Tom Cooper ने पिछले मैचों में बढ़िया बल्लेबाजी की है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर James Faulkner, Daniel Christian, Mohammad Nabi सबसे अच्छे विकल्प होगें। Christian औऱ Nabi ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही Faulkner ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें.

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Kane Richardson, Usman Khan Shinwari, Jofra Archer सबसे अच्छे विकल्प होगें। Usman Khan Shinwari ने लगातार किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ विकेट भी चटकाए है। वही Jofra Archer ने भी बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article