HBH vs SDT Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 27, 2018 1:28 pm IST|Updated on: Dec 27, 2018 4:40 pm IST

HBH vs SDT Dream11 Team|होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर

HBH vs SDT Dream11|Who Will Win Today Match

 

 

HBH vs SDT Match Preview

Big Bash League के 11वें मुकाबलें में पॉइंटस टेबल की दो टॉप की टीमें शुक्रवार को एक दूसरे के आमनें-सामने होगी। अपने दोनों  ही मुकाबलों में जीत दर्ज करनी वाली Sydney Thunder का मुकाबला Hobart Hurricanes से होगा। दोनों टीमों ने अबतक टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।ऐसे में दोनों टीमों के बीच बेहद शानदार जंग देखने को मिल सकती है।

 

शानदार फॉर्म में सिडनी थंडर

Sydney Thunder की टीम ने अबतक खेलें अपने दोनों ही मुकाबलों में बेहद शानदार तरीके से जीत दर्ज की है। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Jos Buttler और Shane Watson ने टीम को शानदार शुरुआत दी है। Buttler ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वही टीम की मिडिल ऑर्डर पर नजर डालें तो Ferguson, Joe Root जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आता है। वही Sangha, Sams जैसे बल्लेबाजों ने निचले क्रम में भी टीम के लिए अहम योगदान दिया है।

 

होबार्ट की टीम बेहद मजबूत

वही, दूसरी तरफ पिछले सीजन के रनअप Hobart Hurricanes ने अपनी दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज कर इस सीजन का भी शानदार तरीके से आगाज किया है। टीम का बल्लेबाजी क्रम Short, Matthew Wade, Alex Doolan जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में बेहद मजबूत नजर आया है।

अबतक खेलें दोनों ही मैच में टीम के टॉप ऑर्डर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। Short पिछले सीजन वाली फॉर्म इस सीजन में भी कायम रखने में कामयाब रहे है। टीम की गेंदबाजी दोनों ही मुकाबलों में बेहद घातक नजर आई है।

 

 

HBH vs SDT Team News

दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने 13 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

 

HBH vs SDT Playing 11

Hobart Hurricanes Playing 11

विकेटकीपर – Matthew Wade

बल्लेबाज – D’Archy Short, George Bailey, Ben McDernott, Alex Doolan

ऑलराउंडर – James Faulkner, Johan Botha(Doubt : Simon Milenko)

गेंदबाज – Jofra Archer,Clive Rose , Riley Meredith,(Doubt : David Moddy)

 

 

Sydney Thunder Playing 11

विकेटकीपर – Jos Buttler

बल्लेबाज – Shane Watson, Joe Root, Callum Ferguson

ऑलराउंडर –  Jason Sangha ,Daniel Sams (Doubt :Nathan Mcandrew)

गेंदबाज – Jonathan Cook, Sam Rainbird, Fawad Ahmed, Chris Green

 

HBH vs SDT SQUAD

Hobart Hurricanes Squad – Jofra Archer, George Bailey, Johan Botha, Alex Doolan, Jake Doran, James Faulkner, Caleb Jewell, Ben McDermott, Riley Meredith, Simon Milenko, Tymal Mills , David Moody, Tim Paine, Tom Rogers, Clive Rose, D’Arcy Short, Aaron Summers, Matthew Wade.

Sydney Thunder Squad  – Fawad Ahmed, Jos Buttler , Pat Cummins, Callum Ferguson, Ryan Gibson, Chris Green, Liam Hatcher, Jonathan Cook, Jay Lenton, Nathan McAndrew, Arjun Nair, Kurtis Patterson, Sam Rainbird, Joe Root , Daniel Sams, Gurinder Sandhu, Jason Sangha, Shane Watson.

 

यह भी पढ़े – Aus commentator ridicules Indian domestic cricket:gets trolled mercilessly

 

HBH vs SDT Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jos Buttler सबसे बेहतर विकल्प होगें।Buttler ने पिछले मैच में भी बेहद शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही बिग बैश में उनका रिकॉर्ड हमेशा से ही बेहद शानदार रहा है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Shane Watson, D’Archy Short, Ben McDernott, Alex Doolan, Callum Ferguson सबसे बेहतर विकल्प होगें। Short ने दोनों ही मैचों में शानदार पारी खेली है। वही McDernott, Watson ने कुछ शानदार शॉट्स खेल अपनी उपोयगिता को दर्ज कराया है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Daniel Sams,James Faulkner सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Sams ने दोनों ही मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Fawad Ahmed, Chris Green, Jofra Archer सबसे बेहतर ऑप्शन होगें। Jofra Archer ने दोनों ही मैचों में किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट चटकाए है। वही Fawad Ahmed ने बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article