IN-A vs NZ-A Dream11 पहला अनौपचारिक टेस्ट Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 14, 2018 11:59 pm IST|Updated on: Nov 14, 2018 6:14 pm IST

IN-A vs NZ-A Dream11

IN-A vs NZ-A Dream11 Team|भारत-ए बनाम न्यूजीलैंड-ए

IN-A vs NZ-A Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match

Mount Mauganui , 16th November at  3:30 AM

 

 

New Zealand  दौरे पर गई India-A की टीम अपने अभियान की शुरुआत  गुरुवार को पहले टेस्ट मैच से करेंगी। टीम को New Zealand-A के खिलाफ  3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों की श्रंखला खेलनी है। India  की टीम जहां दौरे की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी। वही कीवी टीम अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी।

India-A टीम की बात की जाए तो अंतराष्टीय खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम बेहद मजबूत नजर आती है। टीम के पास बल्लेबाजी में कप्तान Ajinkaye Rahane, Murali Vijay , Prithvi Shaw जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज मौजूद है। जो किसी भी गेंदबाजी अटैंक की धज्जियां उड़ाने का दम रखते है। Prithvi Shaw और Mayank Aggarwal पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में मौजूद है। Shaw ने हाल में ही विंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में दो शतकीय पारी खेली थी। वही कप्तान Rahane ने भी विंडीज के खिलाफ अच्छे टच में नजर आए थे।

टीम के पास तेज गेंदबाजी में Mohammad Siraj, Navdeep Saini , Deepak Chahar जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद है। Siraj और Navdeep ने दिलीप ट्रॉफी और विजय हजारे में काफी विकेट अपने नाम किए थे। वही स्पिन डिपार्टमेंट में टीम के पास Shahbaz Nadeem, K Gowtham जैसे बेहतरीन गेंदबाज टीम में शामिल है। Nadeem का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में गजब का रहा था। Nadeem ने एक पारी में 8विकेट अपने नाम किए थे।

दूसरी तरफ New Zealand-A की टीम भी काफी संतुलित नजर आती है। टीम के पास Glenn Philips, Tim Seifert जैसे अंतरराष्टीय स्तर के बल्लेबाज मौजूद है। जो की किसी भी गेदबाजी को धवस्त करना का माद्दा रखते है।वही टीम के पास George Worker जैसा शानदार ऑलराउंडर भी मौजूद है, जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकता है। टीम में तेज गेंदबाज Doug Bracewell की टीम में वापसी से टीम का बोलिंग अटैंक भी काफी संतुलित नजर आ रहा है।

 

IN-A vs NZ-A Team News

Rohit Sharma जो की India-A की टीम में शामिल थे। उनको अब आराम दे दिया गया है। वो अब टीम का हिस्सा नही है।

वही New Zealand के तेज गेंदबाज Doug Bracewell की टीम में वापसी हुई है।

 

IN-A vs NZ-A Playing 11

 

India-A Playing 11

विकेटकीपर -Parthiv Patel

बल्लेबाज -Ajinkya Rahane, Murali Vijay, Prithvi Shaw, Mayank Aggarwal

ऑलराउंडर -Hanuma Vihari, Vijay Shankar

गेंदबाज -Mohammed Siraj, Navdeep Saini, Deepak Chahar, Shahbaz Nadeem

 

New Zealand-A Playing 11

 

विकेटकीपर -Tim Seifert

बल्लेबाज – Glenn Philips, Will Young, George Worker (Doubt: Dane Cleaver)

ऑलराउंडर -Rachin Ravindra, Scott Kuggeleijn

गेंदबाज – Seth Rance, Doug Bracewell, Logan van Beek (Doubt: Theo van Woerkom, Blair Tickner)

 

यह भी पढ़े – India star to miss first unoffical test against NZ

 

IN-A vs NZ-A SQUAD

India-A  Squad : Ajinkya Rahane(c), M Vijay, Prithvi Shaw , Mayank Aggarwal, Hanuma Vihari, Parthiv Patel, K Gowtham, Shahbaz Nadeem, Mohammed Siraj, Navdeep Saini, Deepak Chahar, Rajneesh Gurbani, Vijay Shankar, Ks Bharat.

New Zealand-A Squad :  Doug Bracewell, Dane Cleaver, Kyle Jamieson , Scott Kuggeleijn, Glenn Phillips, Seth Rance, Rachin Ravindra, Tim Seifert, Blair Tickner, Logan van Beek, Theo van Woerkom, George Worker, Will Young.

 

IN-A vs NZ-A Dream11 Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Parthiv Patel अच्छे विकल्प रहेंगे। Parthiv के पास बेहद अनुभव है और वो अच्छी फॉर्म से गुजर रहे है। ऐसे में वो उपयोगी साबित हो सकते है।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Prithvi Shaw, Ajinkya Rahane, Mayank Aggarwal , Glenn Philips, Murali VIjay अच्छे विकल्प होगें। Prithvi इस साल शानदार फॉर्म में रहे है। वही Mayank ने भी घरेलू सीजन में बेहद रन बनाए है।

ऑलराउंडर – ऑलाराउंडर के तौर पर Hanuma Vihari, Vijay Shankar बेहतरीन ऑप्शन रहेंगे। Hanuma Vihari के लिए यह साल कमाल का रहा है। उन्होने घरेलू सीजन और भारतीय टीम के लिए भी ढेरों रन बनाए है।

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mohammed Siraj, Shahbaz Nadeem, Doug Bracewell, Navdeep Saini अच्छे विकल्प रहेंगे। Siraj ने घरेलू टूर्नामेंट में काफी विकेट निकाले है। वही Nadeem भी शानदार फॉर्म में है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article