IN-B VS IN-C DREAM 11 TEAM, देवधर ट्रॉफी, MATCH PREDICTION, MATCH PREVIEW

Published on: Oct 23, 2018 11:59 am IST|Updated on: Oct 26, 2018 11:15 am IST

IN-B VS IN-C DREAM11 TEAM| देवधर ट्रॉफी, इंडिया बी VS इंडिया सी

 

IN-B VS IN-C Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match

Date: बुध्रवार, 24 अक्टूबर 2018, सुबह 9 बजे से
Venue: फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली

बीसीसीआई के तत्वाधन में इन दिनों देवधर ट्रॉफी खेला जा रहा है. पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का दूसरा मैच कल यानी 24 अक्टूबर को IN-B VS IN-C के बीच खेला जाएगा. इंडिया सी की कप्तानी जहां अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं. वहीं, इंडिया बी की कमान युवा श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. आपको बता दें, कप्तान श्रेयस अय्यर पर खिताब बचाने की जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि पिछली बार इंडिया बी ने फाइनल में कर्नाटक को हराकर देवधर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. लेकिन, इस बार टीम पूरी तरह से बदल गयी है.

 

IND-C में है दमदार खिलाड़ियों की फ़ौज

उधर, अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से हिस्सा लिया था और जीता भी. रहाणे अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं. साथ ही इंडिया सी की टीम भी काफी मजबूत लग रही है. बल्लेबाजी में ईशान किशन, सुरेश रैना, अभिनव मुकुंद, रविकुमार सामर्थ, शुभमन गिल जैसे बड़े सितारे मौजूद हैं. जबकि राहुल चाहर, नवदीप सैनी, उमर नजीर, रजनीश गुरबानी के रूप में विकेट टेकिंग गेंदबाज भी टीम के हिस्सा हैं. ऐसे में रहाणे के लिए काम आसान भी हो गया है. आपको बता दें, ईशान किशन के लिए हालिया विजय हजारे ट्रॉफी बहुत अच्छा गया है. झारखंड की कप्तानी की. और 405 रन भी बनाए.

 

इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाया. जबकि सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 560 रन ठोके. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम भी सात मैचों में 418 रन है. दूसरी ओर, गेंदबाजी में इंडिया सी के राहुल चाहर ने 20 तो नवदीप सैनी ने 16 विकेट चटकाए. कुल मिलाकर, इंडिया सी की टीम खिताब जीतने के प्रबल दावेदार है. अब देखने वाली बात होगी कि कप्तान अजिंक्य रहाणे कैसे अपनी टीम को लीड करते हैं.

 

IN-B VS IN-C TEAM NEWS:

Will Update Soon.

 

IN-B VS IN-C FULL SQUAD:

 

India C: Ajinkya Rahane (C), Abhinav Mukund, Shubman Gill, Ravikumar Samarth, Suresh Raina, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan (WK), Vijay Shankar, Washington Sundar, Rahul Chahar, Papu Roy, Navdeep Saini, Rajneesh Gurbani, Umar Nazir.

 

India B: Shreyas Iyer (C), Mayank Agarwal, Rituraj Gaekwad, Prashant Chopra, Hanuma Vihari, Manoj Tiwary, Ankush Bains (WK), Rohit Rayudu, K Gowtham, Mayank Markande, S Nadeem, Deepak Chahar, Varun Aaron, Jaydev Unadkat.

 

IN-B VS IN-C DREAM TEAM : 

 

विकेटकीपर : Ishan Kishan बिना शक के एक सलामी बल्लेबाज, विकेटकीपर के तौर पर परफेक्ट हैं. उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. खूब चौके-छक्के लगाना पसंद करते हैं. और ईशान की सबसे अच्छी बात ये है कि वह इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.

बल्लेबाज :  Shreyas Iyer, Mayank Agarwal, Abhinav Mukund, ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम के रन मशीन हैं. हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में इन तीनों बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. जबकि A Rahane, Shubhman Gill पारी को अच्छी तरह से संभालना जानते हैं. ड्रीम टीम के लिए ये पाँचों बल्लेबाज बेस्ट हैं.

ऑलराउंडर: K Gowtham एक ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन विकल्प है. गौतम विकेट लेने के साथ-साथ तेजी से रन भी बनाते हैं.

गेंदबाज : S Nadeem, Varun Aaron, R Chahar और N Saini ने विजय हजारे में खूब विकेट चटकाए हैं. ऐसे में ये चार गेंदबाज आपको ढेर सारा फैंटसी अंक दिला सकते हैं.

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article