KXIP vs SRH Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: Apr 7, 2019 3:35 pm IST|Updated on: Apr 7, 2019 3:35 pm IST

KXIP vs SRH Dream11 Team|किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद|KXIP vs SRH Match Preview

 

IPL के 22वें मैच में Kings Xi Punjab की टीम का सामना Sunrisers Hyderabad से होगा। दोनों ही टीमों को अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। Punjab को जहां Chennai के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही, Sunrisers Hyderabad को Mumbai के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। Hyderabad के खिलाफ मंबई की पूरी टीम महज 96 रनों पर सिमट गयी थी। ऐसे में टीम पिछले मैच की हार को भुला बढिया प्रदर्शन करना चाहेंगी।

 

मिडिल ऑर्डर हैदराबाद की समस्या

Sunrisers Hyderabad की टीम की बात की जाए तो आखिरी मैच में टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से फ्लॉप रहा था।सलामी बल्लेबाज Warner और Bairstow के आउट होने के बाद टीम की मजबूत नजर आती बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी थी।

Hyderabad के मिडिल ऑर्डर में से कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेलने में नाकामयाब रहा था। ऐसे में इस मैच में टीम अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

 

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी पंजाब

वही, दूसरी तरफ Kings Xi Punjab की टीम को अपने आखिरी मैच में Chennai Super Kings के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आखिरी ओवर में जल्दी जल्दी विकेट गंवाने के चलते पंजाब की टीम के हाथों से जीत फिसल गयी थी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Kl Rahul और Sarfarz Khan ने जरुर पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज पिछले मैच कुछ खास नहीं कर सके थें।

वही, गेंदबाजी में कप्तान Ravichandran Ashwin ने बढिया गेंदबाजी करते हुए महज 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। लेकिन Ashwin को छोड़ कर अन्य गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थें। खासतौर पर Mohammad Shami औऱ Andrew Tye ने जमकर रन लुटाए थें।

Match Details

Venue – IS Bindra Stadium, Mohali, Chandigarh

Date&Time – 8th April, 8:00 PM

 

KXIP vs SRH Team News

Andrew Tye पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थें। ऐसे मे इस मैच में उनकी जगह टीम Mujeeb या Hardus Viljoen को टीम में शामिल कर सकती है।

Sunrisers Hyderabad की टीम मे Kane Williamson की वापसी हो सकती है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

पिच कंडिशन

Bindra Stadium की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आती है। हालांकि पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और मैदान की बाउंड्री काफी बड़ी है।

 

KXIP vs SRH Head to Head

दोनों ही टीमों  ने कुल मिलाकर 12 मैच खेले है जिसमे 9 मुकाबलों में जीत Sunrisers Hyderabad के हाथों लगी है। जबकि बाकी तीन मैच में Kings Xi Punjab ने जीत दर्ज की है।

 

KXIP vs SRH Playing 11

 

Kings Xi Punjab Playing 11

विकेटकीपर : KL Rahul

बल्लेबाज : Mayank Agarwal,  Chris Gayle, S Khan, D Miller, Mandeep Singh

ऑलराउंडर : R Ashwin, Sam Curran/Moises Henriques

गेंदबाज : M Ashwin, , M Shami, Andrew Tye/Mujeeb ur Rahman

 

 Sunrisers Hyderabad Playing 11

विकेटकीपर – J Bairstow

बल्लेबाज – David Warner, Manish Pandey, Yusuf Pathan, Deepak Hooda , Kane Williamson

ऑलराउंडर –  Vijay Shankar, (Doubt :Mohammad Nabi)

गेंदबाज – Bhuvneshwar Kumar, Rashid Khan,  Siddharth Kaul, Sandeep Sharma

 

 KXIP vs SRH SQUAD

Kings Xi Punjab Squad – Chris Gayle, Moises Henriques, Ravichandran Ashwin (c), Mayank Agarwal, Mandeep Singh, David Miller, Mohammed Shami, Karun Nair, Lokesh Rahul, Murugan Ashwin, Ankit Rajpoot, Nicholas Pooran, Sarfaraz Khan, Hardus Viljoen, Andrew Tye, Sam Curran, Mujeeb Ur Rahman, Agnivesh Ayachi, Darshan Nalkande, Varun Chakravarthy, Arshdeep Singh, Simran Singh, Harpreet Brar

Sunrisers Hyderabad Squad – Basil Thampi, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Hooda, Manish Pandey, T Natarajan, Ricky Bhui, Sandeep Sharma, Siddarth Kaul, Shreevats Goswami (wk), Khaleel Ahmed, Yusuf Pathan, Billy Stanlake, David Warner, Kane Williamson, Rashid Khan, Mohammad Nabi, Shakib Al Hasan, Jonny Bairstow, Wriddhiman Saha, Martin Guptill, Jonny Bairstow, Wriddhiman Saha, Martin Guptill

 

यह भी पढ़े –  RR vs KKR IPL 2019 preview: Can pumped up Rajasthan withstand Russell storm?

 

KXIP vs SRH Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर J Bairstow सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bairstow ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वो इस सीजन एक शतकीय पारी भी खेल चुके है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में David Warner, Chris Gayle, Sarfarz Khan, David Miller सबसे अच्छे विकल्प होगें। David Warner इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। वो इस सीजन एक शतक और दो अर्धशतकीय पारी खेल चुके है। वही, Sarfarz Khan ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ravichandran Ashwin, Vijay Shankar, Mohammad Nabi  सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ashwin ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Mohammad Nabi ने भी आखिरी तीनों ही मैच में बेहद शानदार गेंदबाजी की है।

 

गेंदबाज – गेदबाजी में Rashid Khan, Siddharth Kaul, Sandeep Sharma, M Ashwin सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rashid Khan ने इस सीजन बेहद किफायती गेंदबाजी की है। Sandeep Sharma ने किफायती गेदबाजी के साथ अहम विकेट भी चटकाए है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article