NP-W vs ML-W Dream 11 Hindi Prediction एशिया क्वालीफायर 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 18, 2019 1:19 pm IST|Updated on: Feb 19, 2019 10:39 am IST

NP-W vs ML-W Dream 11 Hindi Prediction| नेपाल विमेंस बनाम मलेशिया विमेंस

NP-W vs ML-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Asia Qualifier 2019

Venue :Terdthai Cricket Ground, Bangkok

Date & Time : February 19 at  08:00 AM IST

 

NP-W vs ML-W MAtch Preview

बैंकाक में खेले जा रहे एशिया क्वालीफायर के तीसरे मुकाबले में नेपाल का सामना मलेशिया से होगा. नेपाल क्रिकेट टीम का ये पहला मैच होगा. लिहाजा, रुबीना छेत्री की अगुवाई वाली टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. आपको बता दें, इसी साल नेपाल महिला टीम ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है.

 

नेपाल है खिताब का प्रबल दावेदार

थाईलैंड विमेंस टी20 स्मैश में नेपाल का सामना चीन से हुआ था. इस टूर्नामेंट में नेपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था. अब जबकि एक बार फिर थाईलैंड में ही एशिया क्वालीफायर खेला जा रहा है. तो नेपाल की उम्मीदें बढ़ गयी है. चूँकि, खिलाड़ी यहाँ की परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ है.

 

मलेशिया का शानदार आगाज

दूसरी ओर, मलेशिया ने टूर्नामेंट की शुरूआत जीत के साथ की है. मलेशिया ने कुवैत को 63 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 139 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से सियो जिन यी ने 40 गेंदों पर 42 रन बनाए. मास एलिसा ने भी 33 रनों का योगदान दिया.

जवाब में उतरी कुवैत की टीम नौ विकेट खोकर 76 रन ही बना सकी. मलेशिया ओर से मास एलिसा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. जबकि नूर एरियाना और नूर नादिहिरा ने दो-दो शिकार किये.

 

NP-W vs ML-W Team News

नेपाल ने अपनी महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. 

Rubina Chhetry Belbashi टीम की कमान संभालेंगी.  

Winifred Duraisingam मलेशिया की कप्तान हैं. 

 

NP-W vs ML-W Full Squad

Malaysia :

Winifred Duraisingam (C),  Yusrina Yaakob, Wan Julia Wan Mohd Rosli, Nur Nadirah Nasaruddin, Emylia Eliani Md Rahim, Mas Elysa Yasmin, Ainna Hamizah Hashim, Arianna Natasya Benn Rakquidean, Sasha Azmi, Wan Nor Zulaika Sofera Wan Mohd Zulkifi, Intan Jamadihaya Jaafar, Christina Baret, Zumika Azmi, Elsa Siow Tzin Yee

 

Nepal :

Rubina Chhetry Belbashi (C),  Sita Rana Magar, Kajal Shrestha, Karuna Bhandari, Nairry Thapa, Indu Barma, Sarita Magar, Sonu Khadka, Kabita Kunwar,  Apsari Begam, Aarati Bidari, Bindu Rawal, Mamta Kumari Chaudahry, Roma Thapa

 

NP-W vs ML-W Playing 11

Malaysia :

विकेटकीपर : Christina Baret, 

बल्लेबाज :WA Duraisingham, A Tzin Yee, Mas Elysa, J Intan

ऑलराउंडर : Ainna Hamizah Hashim, 

गेंदबाज : Nur A Natsya, Ainna Hamizah Hashim, Zumika Azmi, Nur Nadihirah Nasruddin

 

Nepal :

विकेटकीपर : Kajal Shrestha

बल्लेबाज :Indu Barma, Roma Thapa, Bindu Rawal, Apsari Begam/Mamta Kumari Chaudhary

ऑलराउंडर : Sita Rana Magar, Nairry Thapa

गेंदबाज : Rubina Chhetry Belbashi (C), Sarita Magar, Aarati Bidari, Karuna Bhandari/Sonu Khadka

 

NP-W vs ML-W Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : C Baret ने पहले मैच में 7 गेंदों पर 11 रन बनाए थे. जबकि K Shrestha का ये पहला मैच होगा. इसलिए, सेफ चॉइस आपके लिए C Baret ही होगी.

बल्लेबाज : A Begam, S Azmi को नेपाल की ओर से शामिल कर सकते हैं. जबकि Y Yakoop मलेशिया की धाकड़ बल्लेबाज हैं. पारी की शुरूआत करती हैं. पहले मैच में इन्होंने 16 गेंदों पर 19 रन बनाए थे.

चूँकि, विमेंस का लो-स्कोरिंग मैच होता है, इसलिए आप तीन बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों के साथ टीम बनाए. तो फैंटसी अंक पाने के ज्यादा चांसेज होंगे.

ऑलराउंडर : M Elysa ने कुवैत के खिलाफ 33 रन बनाए और तीन विकेट भी उन्होंने चटकाए थे. जबकि S Rana Magar और N Thapa नेपाल की बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार की जाती हैं.

गेंदबाज : नेपाल की कप्तान Rubina Chhetry, S Magar को ले सकते हैं. जबकि A Natsya और A Hamizah तीसरी और चौथी गेंदबाज होंगी.

OMN vs SCO Dream11 Hindi Prediction, पहला वनडे, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article