SL-A vs IR-A Dream11 दूसरा अनौपचारिक वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 20, 2019 11:43 am IST|Updated on: Jan 20, 2019 11:43 am IST

SL-A vs IR-A Dream11 Team|श्रीलंका-ए बनाम आयरलैंड-ए

SL-A vs IR-A Dream11|Who Will Win Today Match

Hambantota  January 21 at 10:00 AM

 

 

SL-A vs IR-A Match Preview

पहले एकदिवसीय में शानदार जीत के बाद Sri Lanka-A की टीम सीरीज के दूसरे वनडे मैच में Ireland-A से भिडेंगी। पहले एकदिवसीय मैच में शानदार जीत के बाद Sri Lanka की टीम इस मैच को जीत सीरीज में बढत लेना चाहेंगी। वही, Ireland की टीम की कोशिश इस मैच को जीत कर सीरीज को एक-एक की बराबरी पर लाने की होगी।

 

श्रीलंका की नजरें सीरीज पर

Sri Lanka की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम के बल्लेबाजों ने पहले मुकाबलें में बेहद शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

Avishka Fernando और Milinda Siriwardana ने पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही कप्तान Tharanga ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। टीम के बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने 50 ओवरों में 365 रन बनाए थें।

हालांकि गेंदबाजी में एक दो गेंदबाज को छोड़ कर टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं कर सकी थी। Ishan Jayaratne ने जहां तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Isuru Udana और Asitha Fernando ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

आयरलैंड ने दी है कड़ी टक्कर

Ireland ने पहले मैच में Sri Lanka की टीम को बेहद कडी टक्कर दी थी। बल्लेबाजी में विकेटकीपर बल्लेबाज Lorcan Tucker ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Shannon ने भी अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली थी। टीम की बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

हालांकि टीम के गेंदबाज पिछले मैच लय में नजर नहीं आए थें. टीम के हर गेंदबाज ने लगभग 8 की इकॉनमी से पहले मैच मे रन लुटाए थें। जो टीम की हार की एक बड़ी वजह भी रही थी।

 

SL-A vs IR-A Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

SL-A vs IR-A Playing 11

 

Sri Lanka-A Playing 11

विकेटकीपर – Minod Bhanuka

बल्लेबाज – U Tharanga, M Siriwardana, Avishka Fernando,Angelo Perera

ऑलराउंडर – Shehan Jayasuriya, Jeevan Mendis, Kamindu Mendis

गेंदबाज – Isuru Udana,  Asitha- Fernando, Ishan Jayaratne

 

Ireland-A Playing 11

विकेटकीपर – L Tucker

बल्लेबाज – H Tector, J McCollum, G Delany, J Shannon

ऑलराउंडर – S Thompson, S Getkate,(Doubt : M Adair)

गेंदबाज – P Chase, C Young, J Garth

 

SL-A vs IR-A SQUAD

 Sri Lanka-A Squad –  Upul Tharanga ,Milinda Siriwardana ,Avishka Fernando, Sandun Weerakkody, Shammu Ashan,Kamindu Mendis, Shehan Jayasuriya, Lasith Embuldeniya, Ramesh Mendis, Amila Aponso, Jeevan Mendis, Chamika Karunaratne, Asitha Fernando, Jehan Daniel, Isuru Udana, Ishan Jayaratne

Ireland-A Squad  –  James Cameron-Dow, Gareth Delany JJ GarthShane, GetkateTyrone KaneJosh Littlle, Barry McCarthy, James McCollum, Neil Rock, James Shannon, Harry Tector (captain), Jack Tector, Stuart Thompson,  Lorcan Tucker ,Craig Young.

 

यह भी पढ़े –  Wasim Akram in awe of India pacer

 

SL-A vs IR-A Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटीकपर के तौर पर Lorcan Tucker बेहतर विकल्प होगें। Lorcan ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Upul Tharanga, Avishka Fernando, Harry Tector, J Shannon सबसे अच्छे विकल्प होगें। Upul Tharanga ने पिछले  मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Avishka Fernando ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Shehan Jayasuriya, Jeevan Mendis , S Thompson अच्छे विकल्प होगें। Shehan Jayasuriya ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। S Thompson ने पिछले मैच में दो विकेट चटकाए थें।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Isuru Udana, Peter Chase, Isan Jayaratne सबसे अच्छे विकल्प होगें। Jayratne ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Isuru Udana ने दो विकेट चटकाए थें.

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article