वापसी करते ही हार्दिक पांड्या ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

Published on: Jan 28, 2019 11:57 am IST|Updated on: Jan 28, 2019 12:57 pm IST

हार्दिक पांड्या ने वापसी करते ही अपने आलोचकों को जवाब दिया है। उन्होंने दिखाया कि आखिर क्यों भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में उन्हें प्लेइंग 11 जगह मिलनी चाहिए थी। ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट करने के लिए एक हैरतअंगेज कैच लिया और मैच में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर भारत को सफलता दिलाई।

विलियमसन का पकड़ कैच

विलिमसन उस वक्त खुद को सेटल कर रहे थे और काफी ज्यादा खतरनाक दिख रहे थे। लेकिन युजवेंद्र चहल की गेंद पर पांड्या ने जबरदस्त कैच लपका। न्यूजीलैंड की पारी के 17 वें ओवर में विलियमसन ने हवा में एक फ्लिक शॉट खेला। न्यूजीलैंड के कप्तान ने इसे सीधे पांड्या की तरफ खेला, जो कि मिड-विकेट में खड़े थे।

times now

जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी बांई ओर छलांग लगाई और कैच पकड़ा। जिससे विलियमसन को वापिस पैवेलियन जाना पड़ा। पिछले हफ्ते ही बीसीसीआई के द्वारा पांड्या पर से अस्थायी रूप से निलंबन हटा है और वो न्यूजीलैंड में बाकी भारतीय टीम के साथ शामिल हो गए हैं।

बैन के बाद की वापसी

ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले 2 मैचों में करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर अपनी विवादित टिप्पणियों के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

वहीं विजय शंकर की जगह पर माउंट मुंगानुई में ब्लैककैप के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। पांड्या गेंद के साथ भी अच्छा काम करते नजर आए। उन्होंने विलियमसन और रॉस टेलर को अच्छी लाइन और गति से परेशान किया था।

धोनी को भी दिया आराम

वहीं हार्दिक पांड्या के साथ टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक को भी धोनी की जगह पर लिया गया है। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में तीनों मैच खेले थे और न्यूजीलैंड में भी पहले दोनों वनडे मैच खेले थे। जिसकी वजह से उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article