ICC Awards 2018: विराट कोहली ने लगाई अवॉर्ड्स की हैट्रिक, ऋषभ पंत को मिला ये खास सम्मान

Published on: Jan 22, 2019 1:28 pm IST|Updated on: Jan 22, 2019 1:28 pm IST

विराट कोहली का जलवा पिछले साल पूरी तरह से बिखर रहा था। इस साल भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 में भी विराट का जलवा जारी रहा है। विराट कोहली को साल 2018 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। इसके अलावा उन्हें साल 2018 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भी चुना गया है। विराट को तीनों ही फॉर्मेट में बेस्ट क्रिकेटर चुना गया है।

आपको बता दें कि विराट के लिए पिछला साल शानदार रहा और इसी का इनाम उन्हें आईसीसी अवॉर्ड में मिला है। विराट कोहली को साल 2018 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिए चुना गया है।

आपको बता दें कि कोहली ने साल 2018 में 37 मैचों में 68.37 की औसत से 2735 रन बनाए थे। इस दौरान विराट ने 11 शतक लगाए और 9 अर्धशतक जड़े। उन्हें साल 2018 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया है। उन्होंने 55.88 की औसत से सबसे ज्यादा 1322 रन बनाए है। इस दौरान टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेली है।

दूसरी बार सर्वेश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने विराट

आपको साथ ही ये भी बता दें कि विराट कोहली लगातार दूसरी बार साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने हैं। उन्होंने 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए हैं। वहीं इसके अलावा 30 साल के कोहली को साल 2018 के लिए आईसीसी की वनडे और टेस्ट दोनों ही टीमों का कप्तान भी चुना गया है।

ऋषभ पंत का भी दिखा जलवा

इसके अलावा ऋषभ पंत ने साल 2018 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता ही इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी अवॉर्ड 2018 में भी अपने नाम का डंका बजवाया। ऋषभ पंत को आईसीसी ने मैन्स इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर 2018 घोषित किया है। उन्हें ICC 2018 की टेस्ट टीम में भी चुना गया है।

ICC प्लेइंग 11 में भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

आईसीसी ने साल 2018 की अपनी टेस्ट की प्लेइंग 11 में कोहली को कप्तान चुना है तो वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है।

इसके अलावा वन-डे टीम में भी विराट कोहली को कप्तान चुना गया है जबकि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article