AUS vs IND: चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यह गेंदबाज पहली दफा टीम में शामिल

Published on: Jan 2, 2019 5:10 pm IST|Updated on: Jan 2, 2019 5:10 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच के लिए भारतीय टीम ने अपने 13 खिलाडियों की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।

वही, चोट के चलते आखिरी दो टेस्ट मैच मिस करने वाले रविचंद्रन अश्विन को 13 सदस्यीय टीम में जगह दी गयी है।कुलदीप यादव को सीरीज में पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

 

ईशांत सिडनी टेस्ट से बाहर

गुरुवार से शुरु हो रहे सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने अपने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तीनों टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले ईशांत शर्मा को टीम में जगह नहीं दी गयी है। उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।

वही, सिडनी की स्लो पिच को देखते हुए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। खराब फॉर्म के चलते तीसरे टेस्ट मैच से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को सिडनी टेस्ट मैच के लिए 13 खिलाडियों की टीम में शामिल किया गया है।

 

अश्विन की स्थिती स्पष्ट नहीं

चोट के चलते आखिरी दो टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहें रविंचंद्रन अश्विन को अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अश्विन के खेलनें को लेकर फैसला टेस्ट मैच की सुबह ही लिया जाएगा। गौरतलब है की टीम की घोषणा से दो घंटे पहले अश्विन को सिडनी टेस्ट मैच के लिए अनफिट बताया गया था। लेकिन बाद में उनको टीम में शामिल कर लिया गया।

 

तीन स्पिनर टीम में शामिल

सिडनी टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम में तीन स्पिनरों को जगह दी गयी है। मेलबर्न टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा टीम में है, वही चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को सीरीज में पहली बार टीम में शामिल किया गया है। तीसरे स्पिनर के तौर पर अश्विन को भी टीम में जगह दी गयी है।

 

राहुल को फिर मौका

लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को चौथे टेस्ट मैच के लिए 13 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। गौरतलब है की राहुल सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलें में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे।

Previous Article
Next Article