Published on: Feb 27, 2019 9:31 pm IST|Updated on: Feb 28, 2019 10:27 am IST
ऑस्ट्रेलियाई टीम के physiotherapist डेविड बीकले ने कहा, ‘केन ने विशाखापत्तनम में पहले टी-20 से पूर्व अभ्यास के दौरान बायीं तरफ दर्द की शिकायत की थी. दुर्भाग्य से वह इतनी अच्छी तरह नहीं उबर पाए कि दौरे में आगे हिस्सा ले पाएं. केन रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए स्वदेश लौटेंगे और आगामी हफ्तों में हम उनकी प्रगति पर नजर रखेंगे.’
केन की जगह IPL में धमाल मचाने वाले Andrew Tye को टीम में शामिल किया गया है. जो गुरूवार को हैदराबाद में Shaun Marsh के साथ टीम के Squad में शामिल होंगे. यहाँ के राजीव गाँधी स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज़ का पहला वनडे मैच खेला जायेगा. जबकि दूसरा नागपुर में 5 मार्च, रांची में तीसरा वनडे 8 मार्च, चौथा और पांचवां वनडे क्रमशः 10 और 13 मार्च को मोहाली और दिल्ली में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही चोटिल तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है और रिचर्डसन के भी बाहर होने से उसे बड़ा झटका लगा है. रिचर्डसन के चोटिल होने से हालांकि टाई को मौका मिला है जो पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से नवंबर में भारत के खिलाफ ड्रॉ रही टी-20 सीरीज में खेले थे. मगर वनडे सीरीज़ में भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं में वो अभी नौसिखिया है.