Published on: Jan 8, 2019 1:37 pm IST|Updated on: Jan 8, 2019 1:41 pm IST
हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने एक ऐतिहासिक जीत दरेज की है। भारत एशिया की पहली टीम बनी हैं जो 71 सालों में ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में टेस्ट सीरीज जीत सकी है। वहीं, ऐसा काम करने वाले विराट कोहली भी पहले कप्तान बने हैं। जहां बल्लेबाजी में इस टीम के हीरो चेतेश्वर पुजारा रहे हैं तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया है।
सीरीज को जीतने में बुमराह का अहम योगदान रहा है। आपको बता दें कि 4 मैचों की सीरीज में बुमराह ने कुल 21 विकेट ली हैं लेकिन खिलाड़ी के चाहने वालों के लिए और टीम इंडिया के भी प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है।
वहीं इसके अलावा वो न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं खेलेंगे। वहां भी उन्हें आराम दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से जसप्रीत बुमराह के ऊपर से बोझ को कम करने के लिए और आने वाले वक्त में विश्व कप को देखते हुए उन्हें आराम देने का निर्णय लिया है।
Update: Jasprit Bumrah has been rested for the upcoming ODI series against Australia and India's Tour of New Zealand. Mohammed Siraj to replace him. @sidkaul22 added to India's T20I squad. #TeamIndiaDetails: https://t.co/tc4yndy40I pic.twitter.com/92E0hpuF5a— BCCI (@BCCI) January 8, 2019
Update: Jasprit Bumrah has been rested for the upcoming ODI series against Australia and India's Tour of New Zealand. Mohammed Siraj to replace him. @sidkaul22 added to India's T20I squad. #TeamIndia
Details: https://t.co/tc4yndy40I pic.twitter.com/92E0hpuF5a
— BCCI (@BCCI) January 8, 2019
बीसीसीआई के इस कदम से बुमराह को भारत में ऑस्ट्रेलिया टीम के दौरे से पहले आराम मिलेगा और वहीं इसी साल विश्व कप भी खेला जाना है तो उसको भी ध्यन में रखते हुए ये कदम लिया गया है।
जसप्रीत बुमराह को जहां एक तरफ आराम दिया गया है तो ऐसे में नए तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है जिनमें गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल का नाम शामिल है। इन दोनों गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है।
तो बीसीसीआई के इस कदम से जहां एक तरफ बुमराह को आराम मिलेगा तो वहीं नए खिलाड़ियों को भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की तेज पिचों पर गेंद डालने का अनुभव होगा।
ये भी पढें : – HB-W vs AS-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11